भारत सारथी जुबैर खान नूंह

आसिफ हत्याकांड मामले में मंगलवार को डीसी धीरेंद्र खडग़टा व एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने खेड़ा खलीलपुर गांव का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ जजपा के जिलए अध्यक्ष तैय्यब हुसैन घासेडियां मौजूद रहे। गांव के लोगों को दोबारा ऐसी पुनरावृति ना दोहराने की अपील करते हुए शांति बनाए रखने की बात कही। दोनों आला अधिकारियों ने गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी है। दूसरी तरफ हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया। रोजकमेव थाना पुलिस ने इस मामले में 14 नामजद सहित 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ सोमवार को मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद कुछ घंटे में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, बाकि आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

नूंह डीएसपी सुधीर तनेजा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें सीआईए नूंह प्रभारी अमित कुमार, रोजकामेव थाना एसएचओ मलखान सिंह के अलावा साइबर एक्सपर्ट शामिल किए गए हैं। मामले में हालात को सामान्य करने के लिए डीसी तथा एसपी पूरी तरह से सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जो लोग भ्रामक प्रचार कर रहे हैं उस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि एक्स्ट्रा फोर्स गांव में लगाई गई है। इसके अलावा नूंह में भी मौजिज लोगों की बैठक ली गई है। साथ ही गांव के लोगों को भी समझाया है। उन्होंने कहा कि अब हालात पूरी तरह से सामान्य है, लेकिन जिला प्रशासन हालात पर पैनी नजर बनाए हुए है। एसपी ने कहा कि दो गुट गांव में बने हुए हैं। जिनमें कई बार छोटी- मोटी घटना हुई है। उसी की वजह से एक -दूसरे से रंजिश रखते हैं। झगड़े की वजह भी यही रंजिश बताई जा रही है।

error: Content is protected !!