चंडीगढ़, 24 अप्रैल 2021 : हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज आज ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगवाई। उन्होंने अंबाला स्थित आवास पर कोरोना रोकथाम के लिए टीका लगावाया। गौर रहे कि अनिल विज को पहले भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 20 नवंबर को अंबाला के एक सरकारी अस्पताल में कोवैक्सीन की खुराक दी गई थी।अनिल विज ने स्वेच्छा से सबसे पहले कोवैक्सीन टीका लगवाने के लिए वॉलंटियर बनने की पेशकश की थी। वैक्सनी लगवाने के बाद विद पॉजिटिव पाए गए थे। बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते कोविड-19 महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है। कोविड-19 की दूसरी लहर में पॉजिटिव मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। हरियाणा में कल 10 हजार से अधिक पॉजिटिव केस सामने आएं हैं, वहीं 60 मरीजों की मौत भी रिकॉर्ड में दर्ज की गई है। हरियाणा में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला गुरुग्राम है। Post navigation किताबें युवाओं में देश प्रेम एवं राष्ट्रीय भावना को जागृत करती हैं : पी.के.दास मंडियों में गेहूं का उठान ना होने से लाखों टन गेहूं प्रदेश की मंडियों में भीग गई है – बजरंग गर्ग