हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हालात बेकाबू हो रहे हैं. गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 9742 नए कोरोना मामले सामने आए हैं.

चंडीगढ़. हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. हालात बेकाबू हो रहे हैं. गुरुवार को जारी हुई रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में पिछले 24 घंटों में 9742 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही 55 मौतें रिपोर्ट की गई हैं. साथ ही 6512 रिकवरी हुई. आज सबसे ज्यादा कोरोना के 3553 मामले गुरुग्राम में आए हैं. वहीं अकेले गुरुग्राम में 10 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है.

अब तक हरियाणा में कोरोना के कुल 390989 मामले आ चुके हैं. इसमें 3 लाख 28 हजार 809 लोगों की रिकवरी हो चुकी है. वहीं कोविड संक्रमण से 3583 लोगों की मौत हो चुकी है. अब प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 58597 हो गए हैं. इधर गुरुग्राम की हालत बिगड़ने लगी है, वहां पर आज कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में गुरुग्राम में अकेले 3553 कोरोना केस आये हैं. एक दिन में 1450 कोरोना मरीज़ ठीक हुए हैं. वहीं कुल मामले 92419 हो गए हैं जबकि कुल एक्टिव केस 18120 हैं. अब तक 401 मौतें हो चुकी हैं.