रोहतक पीजीआई में आज 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई, जिसके बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है. कोरोना से मरने वाले 6 लोगों का अंतिम संस्कार रोहतक के श्मशान को कोविड गाइडलाइन के अंतर्गत किया गया. रोहतक. इंसानी जिंदगी पर कोरोना का कहर मौत बनकर टूट रहा है. एक दिन में एक ही शहर में दर्जनों लोगों की मौत हो रही है. आज पीजीआईएमएस रोहतक में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है. कोरोना के कहर ने आज 11 परिवारों से उनके घर के सदस्य छीन लिया है. कोरोना किस कदर अपने पैर पसार चुका है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि रोहतक के एक श्मशान घाट में चिता की आग ठंडी भी नहीं होती कि दूसरा शव पहुंच जाता है. यहां पिछले एक सप्ताह से रोज सुबह-शाम सात से आठ लोगों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार होता है, लेकिन मंगलवार को यह संख्या और ज्यादा बढ़ गई. पीजीआई में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई. इसके कारण एक साथ छह शवों का अंतिम संस्कार किया गया. रोहतक में दिनोंदिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. आम लोगों की तो छोड़िए खुद मेडिकल के डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आने लगे गए हैं. कोरोना संक्रमण से पीजीआई के एक डॉक्टर की तो मौत भी हो चुकी है. अकेले रोहतक में हर रोज सैकड़ों लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. एक अप्रैल से 20 अप्रैल तक 80 से ज्यादा लोगों का कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार हो चुका है. पहले हर रोज 4 से 5 लोगों की मौत होती थी, अब यह संख्या 10 को भी पार कर गई. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं, सरकार की तरफ से भी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, जो कि सबके लिए खतरे की घंटी है. Post navigation कोरोना की चपेट में आए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव गेंहू खरीद एवं व्यवस्था का जायजा लेने अनाज मंडियों में पहुंचे विधायक बलराज कुंडू