चंडीगढ़, 7 अप्रैल-हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने कहा कि बच्चे देश के भावी नागरिक हैं, इसलिए बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के समृद्ध और प्रबुद्ध वर्ग को साथ लेकर बाल कल्याण की गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा। यह बात आज उन्होंने राजभवन में उनसे शिष्टाचार भेंट करने आए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के नवनियुक्त महासचिव श्री प्रवीन अत्री से कही। उन्होंने श्री अत्री को नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं भी दी। राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल विकास की विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने राज्य बाल कल्याण परिषद से जुड़े पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों और समाजसेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे बाल विकास कार्यक्रमों और योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने में हर सम्भव सहयोग करें। इसके अलावा, निशा फाउन्डेशन के प्रधान व भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी श्री भास्कर प्रसाद ने भी राज्यपाल श्री आर्य से शिष्टाचार मुलाकात की और अपनी फाउन्डेशन की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। Post navigation चंडीगढ़ व पंचकुला में बिगडा मौसम का मिजाज, अम्बाला शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरु कोविड लहर को नियंत्रित करने के लिए गत वर्ष भांति आवश्यक कदम पुन: उठाना सुनिश्चित करेगी : विज