चंडीगढ़, 31 मार्च- हरियाणा के वित्तायुक्त और अतिरिक्त मुख्यसचिव श्री संजीव कौशल ने सभी उपायुक्तों के निर्देश दिए कि वे अपने जिलों के कलेक्टर रेट 7 अप्रैल तक अधिसूचित कर दे। वे आज विडिओ कांफ्रेंस के माध्यम से इस सम्बंध में उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कलेक्टर रेट निर्धारण करने के लिए पारदर्शी पद्ति अपनाने पर जिला उपायुक्तों की प्रशंसा की। इसके निर्धारण के लिए जिला स्तर पर बनाई की कमेटी में सभी हितधारकों को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया और आम जनता से इसके लिए सुझाव और आपत्तियों को सुना है और उसके पश्चात ही कलेक्टर रेट की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने वर्ष 2021-22 के लिए कलेक्टर दरों की समीक्षा करने के उद्देश्य से राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया था। जिसने अपनी रिपोर्ट जिला उपायुक्तों को भेज दी है। Post navigation राज्य सरकार किसानी और किसानों के हितों की रक्षा के लिए है प्रतिबद्ध-मुख्यमंत्री बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य अप्रैल माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे, उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई के लिए