कोरोना महामारी के चलते सावधानियों का करें पालन: पचनंदा 

पंचकूला। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के अध्यक्ष आर.के.पचनंदा ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी में भले ही वैक्सिन आ गई है, लेकिन खतरा बरकरार है, इसलिए सावधानी बरतना अनिवार्य है।

आर.के.पचनंदा मंगलवार को पंचकूला स्थित एचईआरसी के कांफ्रेस रूम में एचईआरसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली मिलन समारोह के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर एचईआरसी के सदस्य प्राविंद्रा सिंह चौहान, सदस्य नरेश सरदाना भी मौजूद थे। उन्होंने सबसे पहले होली के पावन पर्व की सभी को शुभकामनाएं दी और सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक टीम की तरह कार्य करने की सलाह दी। अपने संक्षिप्त संबोधन में एचईआरसी के अध्यक्ष आर.के. पचनंदा ने सभी कर्मियों को जोर देकर कहा कि कोरोना के खतरे को हल्के में नहीं लेना, इसलिए पूरी तरह सावधान रहते हुए सभी सावधानियों का अच्छे से पालन करना है।

इस अवसर पर एचईआारसी के विद्युत लोकपाल वीरेंद्र सिंह, निदेशक (टैरिफ) संजय वर्मा सहित आयोग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!