* स्थानीय स्तर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने किया शिलान्यास।. * कॉलेज का इतिहास एम्स के साथ जुड़ गया : ओमप्रकाश. * महंत खेतानाथ का सपना पूरा हुआ : ओमप्रकाश भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महेंद्रगढ़ जिला के गांव सीहमा में राजकीय महिला कालेज सहित पूरे प्रदेश को करोड़ों रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। स्थानीय स्तर पर गांव सीहमा के बीडीपीओ ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने 9.5 एकड़ में लगभग 20.39 करोड़ की लागत से बनने वाले कॉलेज का शिलान्यास किया। इस मौके पर अटेली के विधायक सीताराम यादव भी मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के संबोधन के लिए बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई हुई थी। मुख्यमंत्री के संबोधन से पहले शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि सीहमा गांव में इस कॉलेज की शुरुआत से महंत खेतानाथ का सपना पूरा हुआ है। महंत खेतानाथ जीवन पर्यंत शिक्षा के प्रचार और प्रसार में लगे रहे। उन्होंने आसपास के क्षेत्रों में भी शिक्षा की अलख जगाई थी। उनकी जन्मस्थली पर यह सौगात देकर सरकार ने उनके सपनों को साकार किया है। श्री यादव ने कहा कि इस कॉलेज का इतिहास एम्स के साथ जुड़ गया है क्योंकि आज ही रेवाड़ी के मनेठी के नजदीक माजरा में एम्स की स्वीकृति मिली है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से इलाके में इतनी बड़ी संस्था बनने जा रही है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि यह सरकार का हरियाणा के नव निर्माण की ओर एक बड़ा कदम है। शिक्षा की बड़ी संस्था जब ग्रामीण क्षेत्रों में खुलती है तो आसपास के विद्यार्थियों को इसका बड़ा फायदा होता है। सीहमा में बनने वाला यह राजकीय कालेज आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। प्रदेश सरकार अब सभी जिलों में सरकार द्वारा चयनित नक्शे के अनुसार भवन बना रही है। पहले भी सरकार ने प्रदेश को इसी चयनित नक्शे के अनुसार कॉलेजों के भवन बनवाए हैं। इस अवसर पर सीहमा व आसपास के विभिन्न गांवों के सरपंचों ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा अटेली के विधायक सीताराम यादव का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। सीहमा विकास समिति ने गांव की ओर से मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर उपायुक्त अजय कुमार, बीजेपी के जिला प्रधान राकेश शर्मा, नगर परिषद की चेयरपर्सन भारती सैनी, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एसई सतीश शर्मा, लक्ष्मी सैनी, सरला यादव, सुमन यादव, सीहमा राजकीय कालेज से कार्यवाहक प्राचार्य सुनील, एसडीओ राजेश कुमार तथा जेई हरीश यादव के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। यह होंगी कॉलेज भवन में सुविधाएं सीहमा का राजकीय महिला कॉलेज 9.5 एकड़ में बनेगा। इसके लिए 20.39 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति मिली है। यह 4 मंजिला भवन होगा। इसमें 20 क्लास रूम तथा 5 लैब होंगी। कॉलेज में ग्राउंड फ्लोर पर 4 क्लास रूम, प्रिंसिपल ऑफिस, वाइस प्रिंसिपल ऑफिस, स्टाफ ऑफिस, वेटिंग रूम, रिसेप्शन एरिया, लाइब्रेरी, फर्स्ट एड रूम, महिला सेल, कैंटीन, मल्टीपरपज हॉल व जिम होंगे। प्रथम तल पर 5 क्लास रूम, स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, लैब व फर्स्ट एड रूम होंगे। द्वितीय तल पर 4 क्लास रूम, 2 लैब, कंप्यूटर लैब, भाषा प्रयोगशाला, 2 अनुशिक्षण कक्ष होंगे। तृतीय तल पर 7 क्लासरूम, 2 लैब, 2 स्टोर व दो अन्य रूम होंगे। Post navigation जोन-3 क्षेत्र के निगम पार्षदों एवं अधिकारियों की हुई संयुक्त बैठक समस्त किसानों के निमंत्रण पर सिंघु बार्डर पहुंचे सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने किसानों के संग मनाया शहीदी दिवस