महिलाओं की सुरक्षा की भी बजट में कोई बात नहीं रमेश गोयत पंचकूला। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा की मनोहर सरकार पार्ट 2 के दूसरे आम बजट को सिर्फ आंकड़ों तक ही सीमित मनोहर बजट बताया है। पार्टी का कहना है कि प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार ने साल में 50 हजार नये रोजगार देने की बात कही है,मगर यह स्पष्ट नहीं किया कि यह रोजगार कहां से और कैसे दिया जाएगा। पार्टी का कहना है कि भाजपा जजपा सरकार ने पिछले दिनों भी रा’य के युवाओं को गुमराह करने के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की बात की थी,मगर तब भी यह स्पष्ट नहीं किया था कि यह आरक्षण किन निजी क्षेत्र की कंपनियों में मिलेगा,क्योंकि नये उद्योग रा’य में लग नहीं रहे और जो लगे हुये थे, वे धीरे धीरे एक एक करके पलायन कर गये हैं अथवा कर रहे हैं। ऊपर से सरकार के निजी क्षेत्र में नौकरियां देने के फैसले को भी अदालत में चुनौती दे दी गई है। उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी सरकार ने यह बजट जुमला बजट ही पेश किया है। उन्होंने एक बार फिर मांग की कि रा’य सरकार इस बात को लेकर श्वेत पत्र जारी करे कि पिछले करीब सात सालों में रा’य में कितने नये उद्योग लगे,कितनी मल्टीनेशनल कं पनियों ने रा’य में अपनी इकाईयां स्थापित कीं और कितने युवाओं को रोजगार मिला। क्योंकि नये उद्योग तो कोई राज्य में आ ही नहीं रहे और लोगों को अपनी नौकरियां बचाने के लिए ही सडकÞों पर संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि साथ ही सरकार इस श्वेतपत्र में यह भी जारी करे कि रा’य में बेरोजगारों की संख्या में कितनी वृद्धि हुई है और कितने लोगों को सरकारी नीतियों के चलते रोजगार से हाथ धोना पड़ा है? योगेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि सरकार सिर्फ आंकड़ों में ही रोगजार देने की बात करती है, जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए बड़ी बड़ी बातें करने वाली भाजपा ने इस बजट में महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी कुछ खास प्रबंध नहीं किया है। ऐसे में महिलाओं के साथ साथ युवाओं को भी इस बजट में निरासा ही हाथ लगी है। Post navigation बजट में पुरानी पेंशन नीति बहाल ना करने पर प्रदेश के 2 लाख कर्मचारी निराश मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन