भारत सारथी/ कौशिक नारनौल । मंडी अटेली के गांव भिलवाड़ा के पास हुआ हादसा इतना भयानक था कि करीब 500 मीटर लंबी रेललाइन उखड़ गई। इसमें से 300 मीटर लंबी लाइन तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हालांकि, किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन करीब 50 कंटेनर उतरकर पटरी पर बिखर गए हैं। वहीं, रेल पटरी भी उखड़ गई है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर डीआरएम मंजू दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। डीआरएम ने हादसे का निरीक्षण किया और इसकी मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। हालांकि इस हादसे की वजह से पश्चिमी फ्रेट कारीडोर पर दिल्ली-मुंबई के बीच चलने वाली सभी 45 रेलगाड़ियों का पहिया थम गया है। जब तक रेल ट्रैक ठीक नहीं होगा, इन गाड़ियों को इंतजार करना होगा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि जैसे ही डब्बे पलटने शुरू हुए तो बड़े धमाके की आवाज आई। मालगाड़ी में 90 कंटेनर थे। हादसे में करीब 50 उतरकर पलट गए और इस वजह से रेल पटरी भी उखड़ गई। नए आदेशों के तहत, अब चेतक एक्सप्रेस रेवाड़ी से अलवर, जयपुर होते हुए फुलेरा जाएगी। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी पुराने रेलवे ट्रैक से आ रही थी। हालांकि, हाल ही में प्रधानमंत्री ने डेडीकेटेड फ्रेटलाइन की शुरुआत की थी, लेकिन यह मालगाड़ी पुरानी रेलवे लाइन से ही जा रही थी। डबल डेकर रेलगाड़ी के डब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए और पटरी उखड़ गई। इस हादसे की वजह से करीब 500 मीटर लंबी पटरी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें 300 मीटर पटरी का तो नामोनिशन ही नहीं बचा। रेललाइन की मरम्मत करने के आदेश हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर डीआरएम मंजू मौके पर पहुंच गई। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को रेललाइन की मरम्मत करने के आदेश दिए। जांच के बाद ही पता चलेगा हादसे का कारण एडीआरएम मनोज कुमार ने कहा कि हादसे का कारण अभी नहीं बताया जा सकता है। इस मामले की जांच होगी और जांच के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने किसी भी प्रकार के कयास पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। 16 से 18 घंटे में ट्रैक हो जाएगा ठीक एडीआरएम मनोज ने कहा कि रेलपटरी को ठीक करने के लिए कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है। करीब 16 से 18 घंटे में पटरियों को ठीक कर दिया जाएगा और तब तक इस कारीडोर पर चलने वाली सभी गाड़ियां बंद रहेंगी। Post navigation खातोली जाट स्टोन क्रेशर की होगी दोबारा जांच जिला बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में आगामी रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया