तीन कृषि काले कानून से देश व प्रदेश का किसान, आढ़ती व मजदूर बर्बाद हो जाएगा – बजरंग गर्गप्रधानमंत्री जी को अडानी व अंबानी की चिंता छोड़ कर किसान, आढ़ती व मजदूरों के हित में तीन कृषि कानून वापिस लेने चाहिए – बजरंग गर्गपेट्रोल व डीजल के दामों से अधिक टैक्स लगाकर सरकार ने जनता को लूटने का काम कर रही है – बजरंग गर्गसरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश में बेतहाशा महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी है – बजरंग गर्गकांग्रेस पार्टी किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी व आम जनता के हित में लोकसभा, विधानसभा व सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी – बजरंग गर्ग सिरसा – कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधियों का सम्मेलन हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व सिरसा जिला के प्रभारी बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुआ। इसके उपरांत कांग्रेस भवन से मैन चौक तक बजरंग गर्ग के नेतृत्व में रेडू गाड़ी पर मोटरसाइकिल व खली गैस सिलेंडर रखकर पैदल चलकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसमें भारी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने भाग लिया। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि काले कानून से देश व प्रदेश का किसान, आढ़ती व मजदूर बर्बाद हो जाएगा। कृषि कानून से खाद्य वस्तुएं पहले से कई गुणा महंगी हो जाएगी। जिससे देश व प्रदेश में महंगाई बढ़ेगी। कृषि कानून में स्टोक सीमा हटाने से देश में जमाखोरी बढ़ेगी। जिसके कारण देश व प्रदेश में पहले से ज्यादा भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। बड़ी-बड़ी कंपनियां अनाज की जमाखोरी करके जनता को लूटने का काम करेंगे। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि इस कानून के तहत देश में प्राइवेट मंडियां बनेगी। प्राइवेट मंडियां बनने से सरकारी मंडिया धीरे-धीरे करके बंद हो जाएगी। जब सरकारी मंडियां बंद हो जाएगी तो किसान की फसल एमएसपी दामों पर कौन खरीदेगा। इस कानून के तहत बड़ी-बड़ी कंपनियां एडवांस में ही किसान की फसल खेतों में ही औने-पौने दामों पर खरीद करेगी। कृषि कानून से किसान अपनी ही जमीन में मजदूर बनकर रह जाएगा। प्रधानमंत्री जी ने तीन कृषि कानून अपने चहेते अडानी व अंबानी को लाभ पहुंचाने के लिए बनाए है जबकि प्रधानमंत्री जी को अडानी व अंबानी चिंता छोड़ कर किसान, आढ़ती, मजदूर व आम जनता के हित में तीन कृषि कानून को तुरंत वापिस लेने चाहिए। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि पेट्रोल से कच्चे तेल की कीमत 29 रुपए 34 पैसे प्रति लीटर है मगर उस पर काफी ज्यादा केंद्र व हरियाणा सरकार का 52 रुपए 90 पैसे प्रति लीटर टैक्स लगाया हुआ है जो कच्चे तेल की कीमत से सरकार का टैक्स कहीं ज्यादा है। इसी प्रकार डीजल के कच्चे तेल की कीमत 30 रुपए 55 पैसे प्रति लीटर है मगर उस पर टैक्स 43 रुपए 10 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से लगाकर जनता की जेबों में ढ़ाका डालने का काम किया जा रहा है। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा की केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछली सरकार से दो गुणा ज्यादा लगभग 800 रुपए तक करके जनता का रसोई का बजट हिला कर रख दिया है। केंद्र व हरियाणा सरकार की गलत नीतियों के कारण देश व प्रदेश में बेतहाशा महंगाई व बेरोजगारी बढ़ी है। केंद्र सरकार द्वारा लगातार देश में महंगाई को बढ़ाकर गरीब आदमी के मुंह का निवाला छीनने का काम किया है। प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसान, कर्मचारी, मजदूर, व्यापारी व आम जनता के हित में लोकसभा, विधानसभा व सड़कों पर लड़ाई लड़ेगी और कांग्रेस पार्टी का जनता के हित में संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर कालावाली विधायक शीशपाल केहरवाला, डब्बावाली विधायक अमीत सिहाग, पूर्व सांसद डा. सुशील इन्द्रोरा, पूर्व सांसद चरण जीत रोड़ी, सिरसा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी होशियारी लाल शर्मा, ऐलनाबाद विधानसभा पूर्व प्रत्याशी भरत सिंह बैनिवाल, पूर्व प्रत्याशी नवीन केडि़या, रानीया विधानसभा पूर्व प्रत्याशी वनीत कम्बोज, जिला कांडीनेटर सुभाष जोधपुरिया, जिला महिला प्रधान उर्मोल भारद्वाज, खेमचन्द शर्मा, राम कुमार खेरका, लालू राम पुनिया, ज्ञानी करनेल सिंह, सुभाष खतरी, जगदीश कम्बोज, तिलकराज चौपड़ा, व्यापार मंडल जिला प्रधान हिरा लाल शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आनन्द बियानी आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। Post navigation राज्यपाल प्रो० गणेशी लाल की धर्मपत्नी स्वः सुशीला देवी की शोक सभा ग्रामीणों के सुख-दुख में सदैव बराबर का सांझीदार रहुंगा: अभय सिंह चौटाला