–    नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत गुरूग्राम के विभिन्न
     अस्पतालों, स्कूलों, आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालय भवनों, होटलों तथा स्वच्छता
     सैनिकों के लिए आयोजित की गई थी स्वच्छता प्रतियोगिताएं
–    मेयर मधु आजाद के साथ डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद आरएस राठी
     तथा संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने प्रतियोगिता के
     विजेताओं को प्रशंसा-पत्र व स्मृति-चिन्ह किए भेंट

गुरूग्राम, 14 फरवरी। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने रविवार को सैक्टर-29 स्थित रंगभूमि ओपन एयर थिएटर में आयोजित स्वच्छता हीरो सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत आयोजित स्वच्छता प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया।

    नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के तहत गुरूग्राम के विभिन्न अस्पतालों, स्कूलों, आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालय भवनों, होटलों तथा स्वच्छता सैनिकों के लिए स्वच्छता प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेया मधु आजाद, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगम पार्षद आरएस राठी तथा संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति-चिन्ह भेंट किए। नगर निगम गुरूग्राम की टीमों द्वारा प्रतियोगियों के परिसरों का मौका निरीक्षण करके उन्हें स्वच्छता के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रैंकिंग दी गई है। कार्यक्रम में ई-स्वच्छ की टीम द्वारा उपस्थित अतिथियों को गीले कचरे से तैयार की गई खाद भेंट की तथा बताया कि जीरो वेस्ट डे के तहत एकत्रित होने वाले गीले कचरे से टीम द्वारा खाद तैयार की जा रही है, जो हरियाली बढ़ाने में बहुत ही महत्वपूर्ण है।

    इस मौके पर मेयर मधु आजाद तथा डिप्टी मेयर सुनीता यादव ने उपस्थित विजेताओं को बधाई दी तथा आशा व्यक्त करते हुए उनसे आह्वान किया कि वे गुरूग्राम को स्वच्छ, सुंदर एवं बेहतरीन शहर बनाने में लगातार अपना योगदान देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा किए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में गुरूग्राम को नंबर-वन रैंकिंग दिलाने के लिए नगर निगम गुरूग्राम अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है। इसमें नागरिकों की भागीदारी बहुत ही जरूरी है। नागरिक अपने घर के साथ-साथ आसपास के स्थानों की सफाई व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। कचरा इधर-उधर ना फैलाएं तथा कचरे को अलग-अलग करने की आदत अपनाएं। सभी के संयुक्त प्रयासों से ही हम गुरूग्राम को स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में प्रथम स्थान दिलाने में कामयाब होंगे।

    नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) धीरज कुमार ने अपने संबोधन में मेयर, डिप्टी मेयर, निगम पार्षद तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं का स्वागत एवं धन्यवाद किया। कार्यक्रम में आज ही के दिन पुलवामा अटैक में शहीद हुए बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। संयुक्त आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का सीधा संबंध होता है। अगर हमारा आसपास का क्षेत्र, शहर, प्रदेश व देश स्वच्छ रहेगा तो हम भी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से पॉलीथीन का उपयोग बन्द करने का आह्वान किया।

ये हुए सम्मानित : नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न अस्पतालों, स्कूल, आरडब्ल्यूए, सरकारी कार्यालय भवनों, होटलों, स्वच्छता सैनिकों, जिंगल मेकिंग, म्यूरल, ड्राईंग, मूवी तथा स्ट्रीट प्ले आदि श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इनमें स्वच्छ आरडब्ल्यूए के तहत सैक्टर-21, सैक्टर-22, कृष्ण नगर-2 एवं सैक्टर-27, स्वच्छ स्कूल के तहत राजकीय मॉडल स्कूल सैक्टर-14, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुडग़ांव गांव, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सीही एवं एचएसवी ग्लोबल स्कूल सैक्टर-46 शामिल हैं। इसी प्रकार, स्वच्छ सरकारी कार्यालयों में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सैक्टर-14, वाटर एंड सीवरेज डिपार्टमैंट नगर निगम गुरूग्राम एवं जीएमडीए सैक्टर-44, स्वच्छ मार्केट के तहत सब-तहसीलदार कार्यालय बादशाहपुर, सैक्टर-44 एवं मार्केट एसोसिएशन जैकबपुरा शामिल हैं। स्वच्छ अस्पताल रैंकिंग में लोटस अस्पताल, सिविल अस्पताल व नारायणा अस्पताल शामिल हैं। स्वच्छ होटल में कंट्री इन ओल्ड दिल्ली रोड़, स्काई सिटी पटेल नगर व दाना-चुगा अतुल कटारिया चौक के नाम शामिल हैं। म्यूरल मेकिंग में आफताब ऋषि, महेन्द्र नाथ यादव, गौत्तम, ड्राईंग प्रतियोगिता में प्रेमलता, रौनक वाही, निरूपमा, मूवी प्रतियोगिता में दीया तनेजा, दिव्यम शर्मा, नेयमत मेहरा, जिंगल प्रतियोगिता में अवनीत सिंह, दीया तनेजा, प्ररण्या ओबराय, स्ट्रीट प्ले प्रतियोगिता में अरिवंदम सोशल डवलपमैंट व टीन्स ऑफ गॉड के नाम शामिल हैं।

ये स्वच्छता सैनिक हुए सम्मानित : धीरज, सूरज, आशीष, सन्नी, सोहेल राना, भादुरी दास, रिंकु, चंदन, दीपक, समीर, सुनील, रत्ना, जमुना मंडल, श्रीकांत, रूबी, नगेन्द्र, तेजपाल, सुनील कुमार, प्रकाश, बिल्लू, राहुल, उमेश, संतोष, श्याम चंदर, मुकेश, सोमपाल, सुनीता, बीना, दलीपख् जसबीर, दीपक, भूपेन्द्र, महेश तथा अमित सहित डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित करने वाली गाडिय़ों के ड्राईवरों को स्वच्छता हीरो सम्मान से नवाजा गया।

error: Content is protected !!