रमेश गोयत

पंचकूला। अवैध शराब की तस्करी के मामले में 245 पेटी शराब सहित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस  रिमाण्ड पर लिया है।  पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सीएम फ्लाईंग व पुलिस चौकी रामगढ की टीम नें अवैध शराब तस्करी के मामलें में आरोपी को शराब सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान मनोज कुमार निवासी माईधमियाना तहसील हसनगँज जिला उन्नाव उत्तरप्रदेश रूप में हुई।

सीएम फ्लांईग व पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि एक गाडी पिकअप जो गाडी मे पैराडाईस शराब कम्पनी के फेस-1 पचंकूला से बिना परमिट के बीयर व शराब अग्रेजी भरकर मट्टावाला से होकर रायपुररानी ठेका पर ले जा रही है। गाडी कुछ देर पहले रामगढ से होकर रायेपुररानी के लिए जा रही है। सूचना प्राप्त पर पुलिस चौकी रामगढ की टीम ने खंगेसरा गांव पास गाडी को साईड मे रोकने का ईशारा किया। गाडी मे रखी बीयर पेटिया नीचे उतारकर चैक किया। चैक करने पर किंगफिशर बियर 39 पेटी, बोतल व 1 खुली पेटी  जिसमें 10 बोतल, थंडरबोल्ट बियर 40 पेटी बोतल, रोयल स्टैग अंग्रेजी शराब 10 पेटी बोतल, ईम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब 15 पेटी बोतल, ईम्परियल ब्लू  अंग्रेजी शराब अध्धे एक पेटी, अंग्रेजी 15 पेटी बोतल व शराब देशी मार्का रशीला सन्तरा 125 पेटी  बोतल, बरामद हुई। जो कुल 244 पेटी बोतल व अध्धे शराब पेटी ईम्परियल ब्लू व 10 बोतल खुली बीयर पेटी किंगफिशर है।

पुलिस ने आरोपियों मिलकर धोखाधडी करने साथ मिलकर धारा 61-1-14 आबकारीअधिनियम (संसोधित  अधिनियम-2020) व धारा 420 ,120बी व धारा 7,13 भ्रष्टाचार अधिनियम सन् 1988 के तहत पुलिस थाना चण्डीमन्दिर में मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर पेश अदालत एक दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

error: Content is protected !!