25 हजार का मोस्ट वान्टेड एवं ईनामी बदमाश दुष्कर्म व हत्या की घटना में संलिप्त को किया गिरफतार

चंडीगढ़ -12 फरवरी-पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री मनोज यादव ने समस्त हरियाणा पुलिस को मोस्ट वान्टेड एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड के निर्देश दिये हुये है। इन्ही निर्देशों की पालना करते हुये एस0टी0एफ0 सोनीपत की पुलिस ने 25 हजार रूपये का ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाश को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी कपूर उर्फ काला पुत्र हरद्वारीलाल निवासी बनवासा जिला सोनीपत का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा ने पत्रकारों एवं मीडिया को संबोधित करते हुये बताया कि गत 02 नवम्बर 2007 को बरोदा थाना ़क्षेत्र निवासी एक महिला ने थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि कपूर उर्फ काला पुत्र हरद्वारीलाल निवासी बनवासा ने मेरे घर में घुसकर मेरे साथ दुष्कर्म कर मेरे उपर तेल डालकर आग लगा दी। बाद में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया है।

अपने कथन को जारी रखते हुये बताया कि एस0टी0एफ0 सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोजबीन करते हुये गांव नाहरी की सीमा से 25 हजार रूपये के ईनामी एवं मोस्ट वान्टेड बदमाश कपूर उर्फ काला पुत्र हरद्वारीलाल निवासी बनवासा को गिरफतार कर लिया है। सोनीपत पुलिस द्वारा उक्त बदमाश पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफतार बदमाश दिल्ली व एन0सी0आर0 क्षेत्र में अपना नाम बदलकर छुपता रहा। गिरफतार आरोपी को कल न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा। मामले की विवेचना जारी है

error: Content is protected !!