भारत सारथी 

नारनौल । गुरुवार को जिला बचाओ संघर्ष समिति  ओमप्रकाश यादव  के नेतृत्व में स्थानीय बार एसोसिएशन के अधिवक्ता जिला मुख्यालय नारनौल को बचाने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंदरजीत सिंह से रेवाड़ी मे मिले । उन्हें जन्मदिवस की शुभकामना देते हुए उन्हें इस बारे ज्ञापन प्रेषित किया। 

 ज्ञापन देते हुए बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक यादव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता किशन चौधरी ने राव को बताया की जिला मुख्यालय नारनौल पिछले 400 वर्षों से संगठित है एवं जिला महेंद्रगढ़ का केंद्रीय स्थल है लेकिन महेंद्रगढ़ के कुछ अधिवक्ता अपने निजी राजनीतिकरण स्वार्थ हेतु जिले की सामाजिक समरसता एवं भाईचारे को बिगाड़ना चाहते हैं। जिला मुख्यालय नारनौल को महेंद्रगढ़ में स्थापित करने की बेतुकी मांग कर रहे हैं। जिसकी नारनौल, नांगल चौधरी व अटेली विधानसभा की जनता पुरजोर विरोध कर रही है । 

प्रतिनिधिमंडल ने राव इंद्रजीत सिंह को बताया कि तीनों विधानसभा की जनता ने की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में डाली है  जबकि महेंद्रगढ़ की सीट कांग्रेस के खाते में गई है। इस तथ्य को देखते हुए भी आपको तीनों विधानसभाओं के  लाखों लोगों का समर्थन करना चाहिए। अतः इस ज्ञापन के माध्यम से तीनों विधानसभाओं के प्रतिनिधित्व आपसे आग्रह करते हैं। जिला मुख्यालय नारनौल में ही स्थापित रहे एवं जिले का आपसी भाईचारा बना रहे। समस्त अधिवक्ताओं के आग्रह पर राव इंद्रजीत सिंह ने जिला बचाओ संघर्ष समिति को आश्वासन दिया कि वे उनकी इस मांग को निजी तौर पर गंभीरता से लेते हुए आपकी बात आगे तक रखेंगे।

 इस मौके पर अधिवक्ता कर्ण सिंह यादव , राकेश मेहता ,  केशव संघी , प्रेमचंद गुप्ता , चंद्रप्रकाश गुर्जर , विजयपाल  , संदीप यादव  , मनदीप यादव ,  दयानन्द यादव , विजय कुमार यादव , सुभाष यादव , व्यापारी नेता बजरंगलाल अग्रवाल ,  शुभम कंछल कारोता वाले , धर्मवीर यादव , राजू काश्मीर टिम्बर , बजरंगलाल अग्रवाल , सामाजिक कार्यकर्ता बलदेव सिंह चहल सहित अन्य साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!