गृह मंत्री अनिल विज के भाई कपिल के साथ समारोह में तीखी तकरार के बाद दर्ज हुआ मामला. 323 , 294 और आईपीसी की धारा 506 के तहत छावनी के सदर थाने में दर्ज हुई FIR. घटना के बाद से DIG फरार , पुलिस कर रही है कई जगह छापेमारी कपिल विज ने पुलिस से शिकायत में कहा था की फोनिक्स क्लब के पूर्व चेयरमैन राकेश अग्रवाल के पोते की जन्मदिन पार्टी के दौरान डीआईजी विजिलेंस अशोक कुमार ने उन्हें गालियां दी. कपिल का कहना है कि जब उन्होंने ऐसा करने से रोका तो डीआईजी ने उनके साथ मारपीट की और परिवार को शराब के नशे में गालियां देने लगे. हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के भाई कपिल विज के साथ मारपीट के मामले में हरियाणा पुलिस के डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. डीआईजी अशोक कुमार के खिलाफ अंबाला के सदर पुलिस थाना में धारा 323 294 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है डीआईजी पर देर शाम अंबाला के सरहिंद क्लब में एक समारोह के दौरान कपिल विज से मारपीट करने के आरोप हैं. कपिल विज ने पुलिस से शिकायत में कहा था की फोनिक्स क्लब के पूर्व चेयरमैन राकेश अग्रवाल के पोते की जन्मदिन की पार्टी लंच के दौरान डीआईजी विजिलेंस अशोक कुमार ने उन्हें गालियां दी. कपिल का कहना है कि जब उन्होंने ऐसा करने से रोका तो डीआईजी ने उनके संग मारपीट करने लगे और उनके परिवार को शराब के नशे में गालियां देने लगे. कपिल ने आरोप लगाया था कि डीआईजी ने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मामला बीते रविवार दोपहर 2:30 बजे का है पुलिस का कहना है कि जिस जगह घटना हुई वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ था इस मामले की जांच के लिए एसएचओ विजय कुमार और अंबाला एसपी सरीन गए थे फिलहाल मामले की जांच चल रही है Post navigation पार्टी से ऊपर उठकर हम सब पहले किसान हैं: अभय सिंह चौटाला गृह मंत्री अनिल विज ने लगाया अंबाला छावनी में जनता दरबार