5 लाख का ईनामी बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को धर दबोचा

– महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज द्वारा गठित विशेष टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
— गिरफ्तारी से बचने के लिए मकान से लगाई छलांग
— पुलिस के सजग रहते सारी होशियारी रह गई धरी

अशोक कुमार कौशिक 

  जयपुर, 28 जनवरी। जयपुर रेंज, पुलिस की विशेष टीम ने कुख्यात वांछित अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला एवं इसकी महिला मित्र जियाउससहर सिगलीगर, निवासी सतारा  को आज प्रातः महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक मकान से धर दबोचा।

 महानिदेषक पुलिस श्री एम.एल. लाठर ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज डाॅ. हवा सिंह घुमरिया के मार्गदर्षन में इस विशेष टीम का नेतृत्व श्री सिद्धान्त शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कर रहे थे। टीम में पुलिस अधिकारी सर्वश्री जहीर अब्बास, पुलिस निरीक्षक, जिला अलवर, इन्सार अली, पुलिस निरीक्षक, सुनील जांगिड, उप निरीक्षक, जिला भिवाडी, मुकेश वर्मा, उप निरीक्षक, जिला भिवाडी, 16 ई.आर.टी. कमान्डो एवं कुल 26 सदस्य टीम शामिल थी। बैकअप के लिए एक अन्य टीम पुणे, महाराष्ट्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में उपस्थित थी। 

श्री लाठर ने बताया कि सिद्धान्त शर्मा की टीम ने गत् एक सप्ताह से कोल्हापुर में रहकर सघन छानबीन एवं सूचना संकलित करते हुये उस मकान तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की, जिसमें अपराधी छिपकर फरारी काट रहा था। इस दौरान टीम ने प्रवासी राजस्थानी, जिम संचालकों एवं व्यायाम शाला संचालको से सूचना संकलित की। गत 26 जनवरी को चिन्हित किये गये मकान के विडियो एवं आस-पास के फोटोग्राफ सिद्धान्त शर्मा ने महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज डाॅ. हवा सिंह घुमरिया से शेयर कर स्थानीय परिस्थितियों के बारे में सूचना दी तथा सुरक्षित आॅपरेशन को अंजाम देने के लिए रणनीति तैयार की। 

गत 27 जनवरी की मध्यरात्रि को पूर्व नियोजित रणनीति के तहत ई.आर.टी. के जांबाज कमान्डो व सिद्धान्त शर्मा के नेतृत्व में तैनात अधिकारियों ने उस बिल्डिंग को घेर लिया। पपला ओर उसकी महिला मित्र ने भागने का प्रयास किया पर अन्ततः फरार आरोपी को धर दबोचा। इस दौरान आरोपी ने बिल्डिंग के नीचे छलांग लगाई, जिस कारण आरोपी के हाथ एवं पैर में चोटें भी आई है। सतर्क एवं सजग कमांडो ने बिल्डिंग के नीचे कूदते ही आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार विक्रम गुर्जर उर्फ पपला एवं उसकी महिला मित्र जियाउससहर सिगलीगर जिसने उसे शरण दी थी, दोनो को लेकर सिद्धान्त शर्मा एवं राजेन्द्र सिंह सिसोदिया की पुलिस टीम जयपुर पहुंच रही है एवं आगे की प्रक्रिया नियमानुसार जारी है।   

महानिदेशक पुलिस, राजस्थान के निर्र्देशानुसार महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, डाॅ. हवा सिंह घुमरिया ने जयपुर रेंज का चार्ज लेने के साथ ही वांछित अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया। टीम क्रमांक-1 में  राजेन्द्र सिंह सिसोदिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सिद्धान्त शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी, टीम क्रमांक-2 में  देशराज, वृत्ताधिकारी बहरोड एवं अन्य अधिकारी तैनात किये गये। दोनों ही टीमों ने गत् दो सप्ताह में उत्तर भारत में विभिन्न स्थानों पर यथा मथुरा, कानपुर, गाजियाबाद आदि में दबिश दी । तत्पश्चात विभिन्न गोपनीय स्त्रोतों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर महाराष्ट्र में एक टीम को भेजा गया। महाराष्ट्र गई टीम ने उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया। 

उल्लेखनीय है कि 2019 में 7 सितंबर को बहरोड थाने में बंद अपराधी विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को अंधाधुंध फायरिंग करके थाने से छुडा कर ले जाया गया। इस घटनाक्रम में विभिन्न प्रकार से शामिल 30 अपराधियों को राजस्थान पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है, जिनके नाम निम्नानुसार हैः-

1. विनोद कुमार स्वामी पुत्र  बृजेश कुमार स्वामी, उम्र 47 साल, निवासी जखराना, थाना बहरोड, जिला अलवर।2. कैलाश चन्द्र पुत्र श्यामलाल, जाति गुर्जर, उम्र 30 साल, निवासी गुर्जरवास थाना सिंघाना, जिला झुंझुनू।3. जगन खटाणा पुत्र  बनवारीलाल खटाणा, जाति गुर्जर, उम्र 22 साल, निवासी खरौला, थाना खैरथल, जिला अलवर।4. सुभाष पुत्र भरतसिंह, जाति गुर्जर, उम्र 21 साल, निवासी तरवाला, थाना किशनगढबास, जिला अलवर हाल खरौला थाना खैरथल, जिला अलवर।5. महिपाल पुत्र लेखराज, जाति गुर्जर, उम्र 19 साल, निवासी खरौला, थाना खैरथल, जिला अलवर।6. जीतेन्द्र सिंह उर्फ जीतू पुत्र  फूलसिंह, जाति गुर्जर, उम्र 27 साल, निवासी बुरहेड, थाना खुशखेडा, जिला अलवर।7. विक्रम सिंह पुत्र जयसिंह, जाति गुर्जर, उम्र 35 साल, निवासी टिहली, थाना तिजारा, जिला अलवर।8. नरेन्द्र पुत्र  कंवर सिंह, जाति गुर्जर, उम्र 21 साल, निवासी टिहली, थाना तिजारा, जिला अलवर।9. श्यामसुन्दर उर्फ अशोक पुत्र  हवासिंह, जाति गुर्जर, उम्र 21 साल, निवासी खैरोली, थाना सदर महेन्द्रगढ, जिला महेन्द्रगढ, राज्य हरियाणा।10. दिनेश उर्फ कालू पुत्र कैलाश गुर्जर, उम्र 19 साल, निवासी खैरोली, थाना सदर महेन्द्रगढ, जिला महेन्द्रगढ, राज्य हरियाणा।11. अजय कुमार गुर्जर उर्फ बिल्लु पुत्र जीतराम गुर्जर, जाति गुर्जर, उम्र 21 साल, निवासी गुजरीवास, थाना कोटकासिम, जिला अलवर हाल मकान नं. 590 बास मौहल्ला, घिटोरनी थाना बसंतकुंज, नई दिल्ली12. महेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू पुत्र  रामकुमार गुर्जर, जाति गुर्जर, उम्र 31 साल, निवासी खैरोली, थाना सदर महेन्द्रगढ, जिला महेन्द्रगढ, राज्य हरियाणा।13. दीक्षान्त गुर्जर पुत्र ओमप्रकाश गुर्जर, जाति गुर्जर, उम्र 23 साल, निवासी खैरोली, थाना सदर महेन्द्रगढ, जिला महेन्द्रगढ, राज्य हरियाणा।14. चन्द्रपाल उर्फ चन्दु पुत्र राजपाल यादव, जाति यादव, उम्र 20 साल, निवासी मकान नं. 02, वार्ड नं. 24, कुतुबपुर थाना रामपुरा, जिला रेवाडी, हरियाणा।15. प्रशान्त पुत्र राजबहादुर, जाति यादव, उम्र 21 साल, निवासी ग्राम लादूवास अहीर थाना रामपुरा, जिला रेवाडी, हरियाणा।16. आकाश यादव पुत्र  राजकुमार यादव, जाति यादव, उम्र 24 साल, निवासी प्लाट नं. 730 आदर्श नगर, पुराने पावर हाउस के पास, वार्ड नं. 27, थाना रामपुरा, जिला रेवाडी, हरियाणा।17. अशोक कुमार उर्फ मेजर पुत्र ग्यारसी लाल जाति गुर्जर, उम्र 28 साल, निवासी खैरोली, थाना सदर महेन्द्रगढ, जिला महेन्द्रगढ, राज्य हरियाणा।18. राहुल उर्फ चुहीवाला पुत्र सुरजभान जाति गुर्जर, उम्र 26 साल, निवासी माता चैक बस स्टेण्ड, रेवाडी हाल ग्राम धामलाका, थाना माॅडल टाॅउन, जिला रेवाडी, हरियाणा।19. बलवान उर्फ बल्लु पुत्र राजपाल, जाति गुर्जर, उम्र 23 साल, निवासी खैरोली, थाना महेन्द्रगढ, जिला महेन्द्रगढ, हरियाणा।20. अशोक गुर्जर पुत्र उमराव सिंह, जाति गुर्जर, उम्र 24 साल, निवास गांव गुजरीवास, तहसील कोटकासिम, पुलिस थाना कोटकासिम, जिला अलवर।21. श्री सोमदत्त पुत्र हजारी लाल, जाति गुर्जर, उम्र 27 साल, निवासी गांव खैरोली, थाना महेन्द्रगढ सदर, हरियाणा।22. भूपसिंह उर्फ भूपी पुत्र बुधराम, जाति गुर्जर, उम्र 27 साल, निवासी पथाना, पुलिस थाना पचेरी, जिला झुंझुनू।23. सुनील कुमार पुत्र जगनीराम, जाति गुर्जर, उम्र 27 साल, निवासी गांव गुजरीवास, तहसील कोटकासिम, पुलिस थाना कोटकासिम, जिला अलवर।24. धर्मवीर पुत्र हंसराज गुर्जर, जाति गुर्जर, उम्र 27 साल, निवासी खैरोली, थाना सदर महेन्द्रगढ, जिला महेन्द्रगढ, राज्य हरियाणा। 25. रामवीर उर्फ फोरच्यूनर पुत्र यादराम गुर्जर, जाति गुर्जर, उम्र 22 साल, निवासी टिहली, थाना तिजारा, जिला अलवर।26. बलवान उर्फ बल्ली पुत्र  वेदप्रकाश उर्फ वेदराम, जाति गुर्जर, उम्र 22 साल, निवासी टिहली थाना तिजारा, जिला अलवर।27. जिलेसिंह पुत्र शिशराम गुर्जर जाति गुर्जर, उम्र 24 साल, निवासी नायन, थाना नांगल चैधरी, जिला महेन्द्रगढ, हरियाणा।28. धर्मसिंह उर्फ निक्की दूधिया पुत्र हुकमसिंह गुर्जर, जाति गुर्जर, उम्र 30 साल, निवासी गांव गुजरीवास, थाना कोटकासिम, जिला अलवर।29. बलवीर पुत्र रामेश्वर गुर्जर, निवासी पथाना पुलिस थाना, पचेरी कला जिला झुंझुनू।30. चमन निवासी कादरपुर हरियाणा।   

You May Have Missed

error: Content is protected !!