रमेश गोयत पंचकूला 24 जनवरी- गणतन्त्र दिवस समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास के दिन उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड में ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा व परेड कमाण्डर एएसपी गौरव राजपुरोहित भी रहे। उपायुक्त ने भारतीय तिब्बत बाॅर्डर पुलिस, हरियाणा सशस्त्र पुलिस महिला एवं पुरूष, जिला पुलिस, गृह रक्षी, एनसीसी सीनियर लड़के एवं लड़कियां, एनसीसी जूनियर लड़के एवं लड़कियां तथा गल्र्स गाईड की परेड की सलामी ली। मार्चा मास्ट में हरियाणा पुलिस मधुबन का बैण्ड सब इन्सपेंक्टर रामनिवास के नेतृत्व में राष्ट्रीय धुन के साथ परेड को भव्य रूप प्रदान कर रहा था। आईटीपीबी प्लाटून का नेतृत्व शंशाक शर्मा, हरियाणा सशस्त्र पुलिस का नेतृत्व एएसआई गुलाब ंिसंह, हरियाणा सशस्त्र पुलिस महिला का नेतृत्व उपनिरीक्षक नेहा संधु, पुलिस अकादमी की प्लाटून का नेतृत्व एएसआई सुमन तथा हरियाणा पुलिस जिला की प्लाटून एएसआई रमेश कुमार कर रहे थे। गणतन्त्र दिवस के अंतिम पूर्वाभ्यास में गृह रक्षी प्लाटून का नेतृत्व एएसआई सुखदीप, एनसीसी सीनियर विंग लड़के प्लाटून के परेड कमाण्डर निशांत, एनसीसी सीनियर विंग लड़कियां की टुकड़ी की परेड कमाण्डर पूजा रानी, एनसीसी सीनियर विंग लड़कियां की प्लाटून की परेड कमाण्डर अर्चना, एनसीसी जुनियर विंग के परेड कमाण्डर जीवन, एनसीसी जुनियर गल्र्स प्लाटून की परेड कमाण्डर सीखा एवं गल्र्स गाईड की परेड कमाण्डर शालीनी ने किया। अंतिम पूर्वाभ्यास के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 छात्रों ने पीटी शो एवं डम्बल का शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 की छात्राओं ने गिद्वा, सैक्टर 19 के विद्यार्थियों ने हरियाणवी सांग, सार्थक स्कूल के छात्रों ने राष्ट्रभक्ति गीत वंदे मातरम, तथा सैक्टर 15 की छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। इस मौके पर पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद ईमरान रजा, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश सिरमनजीत कौर, जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल रानी, डीआईओ सतपाल शर्मा, तहसीलदार पुण्यदीप, नायब तसहीलदार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो का सरकार की विकासपरक योजनाओं का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो का सरकार की विकासपरक योजनाओं का झांकियों के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि झांकियों में स्वास्थ्य विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, बिजली निगम, कृषि व बागवानी विभाग, जिला उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, लीड बैंक पीएनबी, डीआईटीएस, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर निगम, सीईओ जिला परिषद व सीईओ डीआरडीए तथा रोड़वेज व यातायात पुलिस, सचिव आरटीए, प्रदूषण विभाग, शहरी विकास प्राधिकरण शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि गणतन्त्र दिवस समारोह पर शहर को विभिन्न स्थानों पर 14 प्रवेश एवं स्वागत द्वारों के माध्यम को सजाया जाए। इसके अलावा सभी चैराहों पर म्यूजियम एवं लाईटों से भव्य रूप दिया जाए तथा शहर के नागरिकों के लिए मार्केट में एलईडी के माध्यम से लाईव प्रदर्शन भी किया जाए। उपायुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि गणतन्त्र दिवस समारोह में अपने अधीन सभी कर्मचारियों का भाग लेना सुनिष्चित करें तथा समारोह के बाद कर्मचारियों की हाजिरी उपायुक्त कार्यालय की एमए शाखा मेें भेजें। गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय पर्व है। इसलिए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। सेक्टर 15, पंचकूला की छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान योगा के छात्रों की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही 72 वें गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों के दौरान राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15, पंचकूला की छात्राओं के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान योगा के छात्रों द्वारा प्रस्तुत सूर्यनमस्कार प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। विद्यालय की छात्रा काजल व मुस्कान के द्वारा ध्वजासन, नटराजासन, कौनडीनीयान आसन, कमर मरोड़ आसन, हैंड स्टैंड आसन, भुजंगासन पर्वतासन, नटराजासन, शलभासन धनुरासन और प्रियंकासन की स्तब्ध कर देने वाली प्रस्तुति थी। इसके अलावा योगा में विभिन्न विद्यालयों के 92 विद्यार्थियों के द्वारा सूर्य नमस्कार की प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह व जिला योगा के प्रभारी व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग में ख्याति प्राप्त डॉ शमशेर सिंह ने बताया कि इन छात्रों ने बहुत ही कम समय में ज्यादा मेहनत करके अच्छी प्रस्तुति दी है जोकि अत्यंत सराहनीय रही। अंतिम पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला के कुलदीप सिंह, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोट प्रवीण कुमारी, माध्यमिक विद्यालय ,सेक्टर 21, पंचकूला पूनम, उच्च विद्यालय, जलऔली से विपुल शर्मा सभी योगा प्रभारियों सभी योगा प्रतिभागी विद्यार्थियों का आभार जताया। इसके अलावा विद्यालय की गणतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम की अंतिम रिहर्सल के दौरान सैक्टर 15 की 35 छात्राओं ने कालबेलिया राजस्थानी डांस की प्रस्तुति ने उपस्थित सभी को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में कठपुतली शो और पूरी तरह से राजस्थानी संस्कृति में सराबोर सभी छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी। विद्यालय की संगीत प्राध्यापिका कुसुम और नवतेंद्र कौर ने इस कार्यक्रम के लिए अथक मेहनत की है। इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर 6 की छात्राओं की पड़ौसी राज्य पंजाब की शान गिद्वा की प्रस्तुति भी बेहद शानदार रही ओर सैक्टर 19 की विद्यार्थियों ने हरियाणवी संस्कृति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत की। Post navigation किसानों की 26 जनवरी की परेड को आम आदमी पार्टी का पूरा समर्थन : डॉक्टर सुशील गुप्ता स्कूल शिक्षा एसीएस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश