नई दिल्ली, दिनांक:18-01-2021 – बजट पूर्व बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को हरियाणा प्रदेश की विभिन्न महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए वित्तीय आवश्यकताओं के बारे में अवगत करवाया।               

बजट पूर्व बैठक में भाग लेने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा  द्वारा  प्रदेश की विभिन्न महत्वपूर्ण  परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से केंद्रीय बजट, 2021-2022 में 5000 करोड़ रूपये की मांग की गई है।

  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लघु सिचाई परियोजनाओं व तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए हरियाणा द्वारा केंद्रीय बजट,2021-2022 में 1000 करोड़ रूपये प्रदान किए जाने की मांग की गई । राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए 1000 करोड़ रूपये प्रदान किए जाने की मांग की गई । केंद्रीय बजट,2021-2022 में हरियाणा द्वारा ग्रामीण विकास, कोविड-19  प्रबंधन,स्वास्थ्य व आधारभूत मेडिकल सुविधाओं के लिए 3000 करोड़ रूपये प्रदान किए जाने की मांग की गई।            

बजट पूर्व बैठक में हरियाणा के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद भी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!