-संयुक्त किसान मोर्चा नेताओं के निर्णय अनुसार बनेगी 26 जनवरी की दिल्ली परेड की रणनीति।. -माननीय सुप्रीम कोर्ट से आग्रह-केंद्र सरकार को दे तीनों काले कानून ख़ारिज करने के आदेश।

घरौंडा टोल करनाल, 15 जनवरी : किसान धरने को समर्थन देने आज करनाल के #घरौंडाटोल पर पहुंचे महम विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि किसान का बेटा होने के नाते मैं पूरी शिद्दत और मजबूती के साथ अपने किसान परिवार के साथ खड़ा हूँ और 26 जनवरी की #दिल्लीपरेड के लिए संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के जो भी आगामी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार किसानों को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे।
कुंडू ने कहा कि बहुत दुःखदायी है कि किसानों की शहादतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बहुत हो चुका केंद्र सरकार अन्नदाता के सब्र की परीक्षा लेना बंद करे और तुरन्त इस समस्या का समाधान करे।
माननीय सुप्रीम कोर्ट से आग्रह है कि कमेटी की बजाय केंद्र सरकार को इन तीनों कानूनों को सिरे से ख़ारिज करने के आदेश देकर किसानों के साथ न्याय करे ताकि लोगों का न्यायपालिका से विश्वास ना उठे और लोकतंत्र पर भरोसा बना रहे।