कालका का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए गए है।

पंचकूला-चन्दरकान्त शर्मा

जिला पंचकूला में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए जगह जगह केन्द्र बनाए गए है। इसी कड़ी में सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में परिवार पहचान पत्र केन्द्र खोला गया है। इस परिवार पहचान पत्र केन्द्र का उदघाटन सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर एवं योजना अधिकारी सुनील जाखड़ ने किया।

उन्होंने बताया कि इस केन्द्र के अलावा जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालका, रायपुररानी व नानकपुर मे भी कांउटर खोल दिए गए हैं सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों को आयुषमान भारत योजना का लाभ मिल सके। इसके अलावा बीपीएल परिवारों के लिए क्रियान्वित योजनाओं का लाभ भी इसके माध्यम से प्रदान किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि अस्पतालों में आने वाले रोगियों के मौके पर ही परिवार पहचान पत्र बनाए जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा में अन्य प्रदेशों के नागरिक अस्थाई तौर पर हरियाणा में रह रहे हैं और प्रदेश में सरकारी या अस्थाई नौकरी कर रहे है उनके अस्थाई परिवार पहचान पत्र बनाए जाएगें। उन्होंने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ व सरकारी कार्य के लिए परिवार पहचान पत्र अनिवार्य किया गया है।