शिक्षा विभाग में खेल एवं स्कूल सहायक के पद पर मांग रहे हैं नियुक्ति भिवानी/शशी कौशिक लघु सचिवालय के बाहर शिक्षक बहाली तालमेल कमेटी के बैनर तले चल रहे धरने को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा दिया गया अश्वासन भी समाप्त हो चुका है, लेकिन सरकार शारीरिक शिक्षकों को शिक्षा विभाग में खेल एवं स्कूल सहायक के पद पर नियुक्त नहीं कर रही है। इस दौरान धरने पर उपस्थित सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर रोष जताया। पूर्व राज्य प्रधान राजेश ढाण्डा, वीरेंद्र घणघस पूर्व राज्य प्रधान, जिला प्रधान मास्टर अजीत राठी, जिला प्रधान भाकियू रमेश आर्य, हरियाणा प्राईमरी टीचर एसो. राज्य सचिव जंगबीर कासनिया, जरनेल सिंह पीटीआई, विनोद पिंकू ने संयुक्त रूप से कहा कि सर्दी के मौसम में सभी महिला शारीरिक शिक्षक दूर दराज के क्षेत्रों से धरने पर अपने परिवार के साथ आती हैं। ऐसे में सरकार को उनके बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षकों की बहाली पर मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं उनकी कथनी व करनी में बहुत बड़ा अंतर आ गया है। जिसके चलते सभी शारीरिक शिक्षकों ने निर्णय लिया है कि जब तक उनको बहाल नहीं किया जाता तब उनका आंदोलन चलता रहेगा। अब वे एक निर्णायक लड़ाई के मोड़ पर खड़े हो चुके हैं। अगर उनको अपना हक नहीं मिला तो वे सभी कर्मचारी संगठनों, सामाजिक संगठनों, टे्रड यूनियनों के साथ मिलकर आक्रामक लड़ाई लडऩे पर बाध्य होंगे। Post navigation ग्रामीणों ने ठानी मैडिकल कॉलेज निर्माण आरंभ होने तक धरना रहेगा जारी वार्षिक भंडारे के लिए हरिद्वार से मंगवाया एक हजार लीटर गंगाजल