कहा-आप अपना भोजन खाइए, हम अपना.. नई दिल्ली – केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के प्रतिनिधियों ने आज केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल और सोमप्रकाश के साथ लंच करने से इनकार कर दिया. केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच सोमवार को सातवें दौर की बातचीत हुई. इस दौरान किसान नेताओं ने कहा, ‘आप अपना भोजन खाइए, हम अपना भोजन खाएंगे.’ दोनों पक्षों के बीच आज हुई सातवें दौर की बातचीत बेनतीजा रही. दोनों पक्षों के बीच अगली बातचीत 8 जनवरी को होगी. तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसान एक माह से अधिक समय से आंदोलनरत हैं और इस समय देश की राजधानी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. Post navigation केंद्र सरकार की किसानों के साथ बैठक बेनतीजा, अगली वार्ता 8 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट बनाए गए ब्रिटिश पीएम ने भारत दौरा रद्द किया