चंडीगढ़ -30 दिस्मबर -उच्च अधिकारियों के दिशानिर्देशों अनुसार कार्यवाही करते हुए निरीक्षक पवन कुमार ईन्चार्ज एस.टी.एफ. हिसार की टीम ने दिनांक 23.12.2020 को दो नौजवान लड़को तेजप्रकाश उर्फ काका पुत्र सुखमिन्द्र सिंह वासी दौराहा तह. पायल जिला लुधियाना पंजाब व आकाशदीप सिंह उर्फ सोनु पुत्र गुरईकबाल वासी दौराहा तह. पायल जिला लुधियाना को नाजायज हथियारों सहित CHD CITY करनाल के पास से दबोचा। जिन्होंने प्रारंभिक पुछताछ में बतलाया कि इनका संपर्क गुरमीत सिंह जो अमेरिका में रहता है के साथ है। जो इनको संपर्क करके अपने धर्म के प्रति कट्टरता का संदेश देता था व कहता था कि जो भी व्यक्ति हमारे धर्म के खिलाफ बातें करता है उसको जान से मार दो। गुरमीत सिंह ने मनीग्राम के माध्यम से लाखों रुपए इनके पास ट्रांसफर किये और कहा की इन पैसों से हथियार खरीद कर हमारे धर्म के खिलाफ बोलने वाले सुधीर सुरी अमृतसर व गुरुशरणमंड लुधियाना को जान से मार दो। जो ये दोनों आरोपी गुरमीत के बताए अनुसार सुधीर सूरी व गुरूशरणमंड को मारने के लिए हथियार लाते वक्त एस. टी.एफ़. हिसार के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों को काबु करके इनके खिलाफ मुकदमा न. 972 दिनांक 23.12.2020 धाराधीन 10,13 यु.ए.पी.ए. 1967, 25-54-59 शस्त्र अधिनियम व 120B IPC के तहत सदर करनाल में दर्ज करवाया गया। जिनको बाद पुलिस रिंमांड जुडिशियल जेल करनाल भेजा गया। Post navigation मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल सीएमओ पर समस्याओं का हो रहा समाधान हरियाणा अंत्योदय सरल पोर्टल के लिए डिजिटल इंडिया अवार्ड 2020 से सम्मानित