भिवानी। भारतीय संस्कृति व संस्कारों को समर्पित संस्था सफर कलम से नववर्ष की पूर्व संध्या को 31 दिसम्बर को ऑन-लाईन अंतराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन कर रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए सफर कलम से संस्था के अध्यक्ष विकास कायत ने बताया कि राजस्थान की सिंधानिया विश्वविद्यालस के उपकुलपति डाक्टर उमाशंकर यादव मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने आगे बताया कि इस कवि सम्मेलन में नारनौल से रामनिवास मानव, भिवानी से डाक्टर रमाकांत, जर्मनी से योजना ज्ञान, अमेरिका से श्वेता सिन्हा, कनाडा से प्राची चतुर्वेदी रंधावा और लंदन से राजेंद्र सिंह बज्गा कविता पाठ करेंगे।

उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है। हमारा लक्ष्य साहित्य और राष्ट्रीयता को अधिक से अधिक लोगों और दूसरे देशों तक पहुंचाना है क्योंकि साहित्य और कविताओं की कोई सीमाएं नहीं होतीं।

error: Content is protected !!