उल्लेखनीय पहलू यह रहा कि विधायक घनश्याम सर्राफ और सांसद धर्मबीर सिंह मौजूद नहीं थे। यही नहीं विधायक और सांसद के कार्यकर्ताओं ने भी उपवास कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी

ईश्वर धामु

भिवानी।  एसवाईएल नहर के पानी को लेकर जिला भाजपा ने किसानों के नाम पर एक दिन का उपवास रखा। इस उपवास पर प्रदेश के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल विशेष रूप से मौजूद रहे। भाजपा की जिला इकाई द्वारा आयोजित इस उपवास कार्यक्रम में पार्टीजनों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। किसानों के नाम पर हुए इस कार्यक्रम में कोई भी किसान मौजूद नहीं था। पंडाल में मौजूद सभी लोग किसी न किसी रूप से भाजपा से जुड़े हुए थे।

उपवास कार्यक्रम का एक उल्लेखनीय पहलू यह भी रहा कि विधायक घनश्याम सर्राफ और सांसद धर्मबीर सिंह मौजूद नहीं थे। यही नहीं विधायक और सांसद के कार्यकर्ताओं ने भी उपवास कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। इन दो बड़े नेताओं के कार्यकर्ताओं की गैरमौजूदगी उपवास स्थल पर चर्चा का विषय रही। लेकिन इस कार्यक्रम में भाजपा के निवर्तमान जिला प्रधान नंदराम धानिया अवश्य मौजूद थे। लेकिन उनके भी समर्थक नदारद रहे। देखने में यह भी आया कि वहां मौजूद बहुतेरे भाजपा कार्यकर्ता या तो मंत्री को अपना चेहरा दिखाने आए थे या फिर उनको किसी काम की पर्ची थमाने के लिए पहुंचे थे।

मंत्री जय प्रकाश दलाल सहित सभी वक्ताओं का भाषण एक ही तरह का रहा। सभी वक्ताओं ने अपना भाषण पार्टी कार्यकर्ताओंं को दिया। एक तरह से उपवास कार्यक्रम किसान आंदोलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रषिक्षण शिविर था। वहीं दूसरी ओर इस उपवास कार्यक्रम को विपक्षी दलों के नेताओं ने किसानों का मजाक बताया। इसी के समानांतर लघु सचिवालय परिसर में एसवाईएल के पानी को वाया हिमाचल से लाने की मांग को लेकर एसवाईएल हिमाचल मार्ग समिति के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय सांकेतिक उपवास रखा

error: Content is protected !!