अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश सिरसा, 15 दिसंबर। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एएस चावला ने मंगलवार को सिरसा जिला के डबवाली व मुसाहिबवाला सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपायुक्त प्रदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक से बातचीत की और कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा बारे पूर्ण जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, एसडीएम डबवाली अश्वनी कुमार सहित जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। एडीजीपी एएस चावला ने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन आपसी तालमेल के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और किसी भी सूचना को हल्के में नहीं लें, जो भी सूचना मिलती है पूरी गंभीरता से उस पर तुरंत एक्शन लें। उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को प्राथमिकता से लें और सभी अधिकारी व कर्मचारी जिम्मेवारी के साथ अपनी ड्यूटी का पालन करें। कोई भी सूचना मिलती है तो अपने उच्च अधिकारियों के संज्ञान में तुरंत लाएं, इसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी आपस में सामजस्य बना कर रखें। Post navigation चाय पीने के बहाने घर में घुसकर दो युवकों ने नाबालिग लड़की से किया गैंगरेप, फिर कर दी हत्या हरियाणा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अवैध हथियारों का जखीरा बरामद