अग्रोहा महाराजा अग्रसैन जी की नगरी से पूरे विश्व के वैश्य समाज की आस्था जुड़ी हुई है – बजरंग गर्ग
सरकार को अग्रोहा को उपतहसील, छात्र-छात्राओं के लिए कॉलेज बनाना चाहिए – बजरंग गर्ग

हिसार – अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने धाम में पूजा-अर्चना करने के उपरान्त वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व हरियाणा सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष योजना बनानी चाहिए। क्योंकि अग्रोहा महाराजा अग्रसैन जी की नगरी थी। जिसके साथ पूरे विश्व के वैश्य समाज की आस्था जुड़ी हैं। अग्रवाल समाज द्वारा अग्रोहा में भव्य महाराजा अग्रसैन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा धाम, गौशाला, शीतला माता मंदिर, गोयन्का उध्यान केंद्र आदि बनाकर अग्रोहा के विकास में अपना पूरा योगदान दे रहा हैं। यहां तक की देश के कौने-कौने से लोग अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं।

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में बस अड्डा का उद्घाटन हुए 4 महीने होने के बावजूद भी आज तक बस अड्डा आरम्भ नहीं किया गया। केंद्र सरकार की घोषणा के बावजूद भी अग्रोहा को रेल लाइन से नहीं जोड़ा गया है। बस अड्डा आरम्भ ना होने से लोगों को अग्रोहा में आने-जाने के लिए बड़ी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने हरियाणा सरकार से अग्रोहा को उप तहसील बनाने, छात्र-छात्राओं के लिए सरकारी कॉलेज बनाने, सीवरेज व्यवस्था करने, 24 घंटे बिजली देने व रिहाईसी सेक्टर बनाने की मांग की है। यहां तक कि अग्रोहा ब्लॉक में 22 गांव लगते है। जिसमें लगभग 1 लाख 50 हजार से ज्यादा आबादी हैं। जबकि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान आदि प्रदेशों के व्यक्ति अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में हर रोज हजारों की संख्या में इलाज कराने के लिए व अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते है। जबकि अग्रोहा में बस, रैलवे व मुलभूत सुविधा ना होने के कारण जनता के बड़ी भारी परेशानी उठानी पड़ती हैं। जबकि केंद्र सरकार को अग्रोहा को जल्द ही पर्यटन स्थल बनाना चाहिए। ताकि अग्रोहा का तेजी से और ज्यादा विकास हो सकें।

error: Content is protected !!