भिवानी/मुकेश वत्स आज का युग आधुनिक एवं वैज्ञानिक है इसलिए इस दौर में युवाओं को सामाजिक बुराईयों का निराकरण कर नये समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। ये विचार उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के परफोर्मिंग आर्ट हॉबी क्लब के सौजन्य से आयोजित गायत्री थिएटर ग्रुप की प्रस्तुति गुड बॉय स्वामी नाटक मंचन में बतौर मुख्यातिथि विद्यार्थियों संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि आज सूचना प्रौद्योगिकी एवं वैज्ञानिक युग में हमें सामाजिक बुराईयों, रूढि़वाद और अंधविश्वास के निराकरण के प्रति लोगों को जागरूक करना चाहिए।युवाओं को सामाजिक जागरूकता अभियानों से जुडक़र नये समाज के निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके मित्तल ने उपायुक्त से विश्वविद्यालय में संचालित कोर्सेज के साथ संचालित सामाजिक अभियान पर विस्तृत विचार विमर्श किया। उन्होंनें जिला उपायुक्त को विश्वविद्यालय की ओर से निर्मित कपड़े का थैला, उत्कर्ष न्यूज़ लेटर, चरित्र निर्माण एवं छत्रपति शिवाजी महाराज की पुस्तक भेंट की। विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग के इंचार्ज डाक्टर सतवीर सिंह ने विश्वविद्यालय के युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं हॉबी क्लबों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। परफोर्मिंग आर्ट हॉबी क्लब के इंचार्ज एवं गायत्री थिएटर ग्रुप की प्रस्तुति गुड बॉय स्वामी नाटक मंचन के निर्देशक रविन्द्र शर्मा के साथ अभिनय करने वाले कलाकारों विशाल सैनी, ऋषभ पारिक, नीता चावला, माया दलाल, प्रवीन कुमार, जीतू, चित्रा, चिन्नु, मनीष, निकिता, लेखक सुशील कुमार सिंह को सफल नाटक मंचन के लिए जिला उपायुक्त ने सम्मानित किया एवं बधाई दी। Post navigation अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर बोले सांसद धर्मवीर: पीसीसीएआई की मदद के लिए लिखेंगे बीसीसीआई को पत्र लघु सचिवालय परिसर के तहसील कार्यालय में शिफ्ट होगी उपभोक्ता फोर्म की कोर्ट: डीसी