हाँसी : 30 नवम्बर। मनमोहन शर्मा ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन मुख्यालय हिसार (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा) किसानों के जारी आंदोलन के समर्थन में आंदोलन करने का फैसला लिया है ! किसान की दयनीय हालात के साथ आम गरीब ,जनता की भी हालात खराब हो गए । यूनियन ने फैसला लिया है कि पूरे प्रदेश में किसान आंदोलन के समर्थन में 2 दिसंबर को पूरे प्रदेश की सभी सबडिवीजनो पर विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। बिजली के यूनियन किसान आंदोलन का आर्थिक रूप से पूर्णतया मदद करेगी और किसान आंदोलन का समर्थन करती है । सरकार से मांग करते हैं तुरंत प्रभाव से किसानों की मांगों का समाधान किया जाए अन्यथा यूनियन किसानों के साथ आंदोलन में आर्थिक मदद व हर रुप मे का सहयोग करते हुए सरकार को मजबूर करेगी । मोदी जी मन की बात से जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं जबकि केंद्र के ऊपर तमाम प्रदेशों के किसान आंदोलन करने के लिए आए हुए हैं किसानों की मन की बात माननीय प्रधानमंत्री जी को सुननी चाहिए और बैठकर समस्या का समाधान करते हुए लागू किए गए किसान अध्यादेश को रद्द किया जाना चाहिए। Post navigation पंचायती राज चुनाव में सीधे चुनावों वाले पदों पर सर्वसम्मति बनी तो हरियाणा सरकार देगी विशेष ग्रांट : सीएम मनोहर लाल कालीरामण खाप आन्दोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आई