भिवानी/मुकेश वत्स  

भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य के मार्गदर्शन में सभी बूथों पर यह कार्य किया जा रहा है। आर्य के आदेशानुसार शहर व आसपास गांवों के विभिन्न बूथों की चैकिंग की गई, जिसमें कई जगहों पर बीएलओ अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित रहे बीएलओ के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा के निर्देशानुसार एक जनवरी 2021 को आधार तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूची का विशेष सक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाना है। आयोग की हिदायतानुसार 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जानी है। संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 28 व 29 नवंबर एवं 12 व 13 दिसंबर (शनिवार-रविवार) विशेष दिन तय किए गए हैं, जिसमें  सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक पुनरीक्षण कार्य किया जाना है। सभी पात्र युवा जिनकी आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक है, वे अपना वोट बनवाएंगे। इसके अलावा वोटर कार्ड की त्रुटियों को सही करना, मृत लोगों के नाम लिस्ट से हटाना, स्थान छोड़ चुके लोगों के नाम सूची से हटाना आदि शामिल है। 

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी मतदान स्तर के अधिकारियों से संबंधित निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों/सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों/चुनाव तहसीलदार, सुपरवाईजर व संबंधित निर्वाचन कानूनगो द्वारा चैकिंग करने के निर्देश जारी किए गए थे। चुनाव कानूनगो राजपाल ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य के आदेशानुसार विभिन्न बूथों पर पुनरीक्षण कार्य की चैकिंग की गई। इस दौरान बूथ नंबर एक, दो, तीन, चार, नौ, 16, 27, 43, 45, 71, 80, 86,195 पर बीएलओ अनुपस्थित मिले।

इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर्य ने बताया कि अनुपस्थित रहे बीएलओ के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करवाया जा रहा है। इस कार्य में सभी राजनैतिक पार्टियों से भी उनके संबंधित बूथ एजेंटों के माध्यम से सहयोग मांगा गया था ताकि मतदाता सूची सही ढंग से तैयार हो सके।

error: Content is protected !!