सुबह 3:27 बजे दर्ज की गई f.i.r. पानीपत के चर्चित पूर्व पार्षद हरीश शर्मा प्रकरण में परिजनों के दबाव के आगे झुकते हुए एसपी मनीषा चौधरी और दूसरे पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है।एफ आई आर आज सुबह 3:27 पर दर्ज की गई। पूर्व पार्षद हरीश शर्मा प्रकरण के मामले में सीएम ने मानी थी ये मांगें– पटाखा विवाद में हरीश शर्मा, उनकी बेटी अंजलि शर्मा समेत 10 लोगों पर दर्ज केस कैंसिल होगा। 19 नवंबर की रात अंजलि ने जो शिकायत एसआईटी को दी थी, उसी पर केस दर्ज होगा। इसमें एसपी, तहसील कैंप चौकी प्रभारी बलजीत सिंह मलिक, चौकी के एसआई महाबीर, यू-ट्यूब चैनल चलाने वाले कुलवंत, विक्की बतरा का नाम है। अंजलि ने डीएसपी क्राइम राजेश फोगाट, सीआईए-वन राजपाल सिंह, सीआईए थ्री इंचार्ज अनिल छिल्लर और सीआए टू के खिलाफ भी केस दर्ज करने की मांग रखी। सहमति बनी कि सप्लीमेंटरी बयान में इनके खिलाफ भी केस होगा। हरीश, राजेश के परिवार से 1-1 सदस्य को सरकारी नौकरी देंगे। लाठीचार्ज केस की भी दूसरी एसआईटी जांच करेगी। अंजलि के परिवार को पुलिस सुरक्षा दी जाएगी Post navigation घोटाले में घोटाला : जेबीएम ने अवैध रूप से कूड़ा उठाने का ठेका पूजा कॉन्सुलेशन को दे दिया:पीपी कपूर बेरोजगारी के बाद अपराध में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है हरियाणा – भूपेंद्र सिंह हुड्डा