पहली बार एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ 939 पॉजिटिव केस. पहली बार एक दिन में इतने अधिक केस एक जिला में दर्ज. जारी सप्ताह सोना कोविड-19 के कारण हो चुकी 18 मौत. गुरुग्राम में कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 259 तक पहुंचा फतह सिंह उजाला गुरुग्राम/पटौदी । घटते तापमान के साथ बंढ़ती ठंडक लगता है, कोरोना कोविड-19 को खूब रास आ रही है । एक दिन पहले ही हरियाणा सरकार के द्वारा करोना कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्कूलों को 30 नवंबर तक के लिए बंद किए जाने का फरमान जारी किया गया है । लेकिन कोरोना कोविड-19 गुरुग्राम में पूरी तरह से बेलगाम होता दिखाई दे रहा है। शनिवार को गुरुग्राम में करोना कोविड-19 का कहर साफ दिखाई दिया । पहली बार एक ही दिन में रिकॉर्ड तोड़ 939 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । वही सिटी से बाहर देहात कहलाने वाले इलाके में शनिवार को कोरोना कोविड-19 के 66 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को एक बार फिर से करोना कोविड-19 के कारण तीन और लोगों की जान चली गई । जारी सप्ताह में सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 3 मौत के हिसाब से कुल 18 लोगों की मौत करोना कोविड-19 के कारण हो चुकी है । जबकि जिला गुरुग्राम में करोना कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 259 तक पहुंच चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सिटी से बाहर देहात के लाने वाले इलाकों में शामिल पटौदी ब्लॉक करोना कोविड-19 के लिए हॉटस्पॉट ही बना हुआ है । पटोदी ब्लॉक में एक बार फिर शनिवार को 45 नए करोना कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। वही साथ लगते फरुखनगर ब्लॉक में यह संख्या महज पांच तक ही सीमित रही है । इसके अलावा सोहना ब्लॉक में शनिवार को 16 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । सिटी से बाहर देहात के लाने वाले इलाके में अभी तक कुल 5513 करोना कोविड-19 पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं । इनमें पटौदी ब्लॉक में 3293 पॉजिटिव केस ,फरुखनगर ब्लॉक में 519 केस और सोहना ब्लॉक में 1701 पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि अभी भी जिला गुरुग्राम में 5686 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद है । वही 5232 कोरोना कोविड-19 अथवा पीड़ितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है । जिला गुरुग्राम में अभी तक 43557 कोरोना कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं । जबकि 36612 कोरोना कोविड-19 केस पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं । शनिवार को कोरोना कोविड-19 के 735 पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ होने वालों में शामिल हैं । जिस प्रकार से शनिवार को साइबर सिटी, मेडिकल हब , हरियाणा की आर्थिक राजधानी गुरुग्राम में कोरोना कोविड-19 का कहर का आंकड़ा 939 तक पहुंचा , उसे देखते हुए आम जनमानस का कोरोना कोविड-19 को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक बात है । ऐसे में कोरोना कोविड-19 से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस बना कर रखना बहुत जरूरी है। Post navigation पटौदी पालिका को टॉप टेन में लाना लक्ष्य: सुशील भुक्कल विद्या सागर के निवास पर डॉ. अजय चौटाला ने किया लंच