बूरा खाप ने दिया धुम्मन सिंह किरमिच को बूरा रत्न अवार्ड,
खाप ने कहा सरस्वती नदी के प्रवाह में सरकार का करेंगे पूरा सहयोग

चंडीगढ़। हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच का बूरा खाप द्वारा अग्रसेन धर्मशाला कैथल में स्वागत किया गया और उन्हें बूरा रत्न अवार्ड देकर सम्मानित किया। बूरा खाप के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरस्वती नदी के द्वारा प्रवाह में खाप द्वारा हर तरह का सहयोग किया जाएगा और जो भी कार्य उन्हें सौंपा जाएगा, उसे पूरा किया जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच ने खाप का धन्यवाद करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से हरियाणा की धरा पर फिर से पावन नदी सरस्वती का प्रवाह होगा, जोकि हमारी आस्था से जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि समाज में सदैव खापों ने भाई-चारे को बनाकर रखा है और सामाजिक सरोकारों से जुड़े मुद्दों पर एक मंच पर आकर सभ्य समाज की स्थापना में अपना सहयोग दिया है।

उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह ने कहा कि सरस्वती नदी के प्रवाह को धरा पर लाने के लिए विशेष प्राजैक्ट बनाया गया है, जिस पर तेजी के साथ काम किया जाएगा और प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द यह परियोजना पूरी हो। इस नदी के जल प्रवाह होने से हरियाणा के कई क्षेत्रों की डार्क जोन वाली स्थिति में भी सुधार होगा और इससे प्रदेश में और खुशहाली नजर आएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ही आदि बद्री उद्गम स्थल से हरियाणा की माटी से बहने वाली प्राचीनतम सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर लाने के लिए हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड का गठन किया गया, इस बोर्ड के गठन के साथ ही सरस्वती नदी के किनारे जितने भी पर्यटन और ऐतिहासिक स्थल है, उन स्थलों को दर्शनीय पर्यटन स्थल बनाने के साथ-साथ अन्य कई परियोजनाओं को शुरु किया। प्राचीन ग्रंथों और वेदों पर नजर डाले तो सरस्वती नदी के पुराने अनोखे इतिहास से परिचय होता है। इस मौके पर रणवीर बूरा, जयपाल, दिलबाग, नसीब सिंह, रिसाल सिंह, प्रेम सिंह, सुच्चा सिंह, रामचंद्र, कृष्ण कुमार, रामफल,हर नारायण फौजी, सतनाम आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!