चंडीगढ़, 7 नवंबर – हरियाणा राज्य हज कमेटी ने वर्ष-2021 में हज यात्रा करने के लिए हाजियों से  आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर, 2020 है। निर्धारित दस्तावेजों के साथ आवेदन अखिल भारतीय हज कमेटी की वेबसाइट http://hajcommittee.gov.in. पर किए जा सकते हैं। 

  हरियाणा राज्य हज कमेटी, चण्डीगढ़ के कार्यकारी अधिकारी श्री सुभानद्वीन भट्टी कहा कि आवेदक आनलाईन आवेदन करने से पहले अखिल भारतीय हज कमेटी के दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढने के बाद ही अपनी सुविधा के अनुसार यात्रा आरंभ करने के स्थल का चुनाव करें। एक बार चुने गये विकल्पों को बाद में बदलने की अनुमति नहीं होगी।  यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था हवाई किराये पर निर्भर होगी। 

  उन्होंने कहा कि हज आवेदक आवेदन हेतू कोई कठिनाई या असुविधा महसूस करने पर  हरियाणा हज कमेटी के फोन नबंर 0172-2741438 या अखिल भारतीय हज कमेटी के फोन नबंर 022-22107070 पर संपर्क कर सकते हैं।

  उन्होंने कहा कि वर्ष-2020 के दौरान हज यात्रा कोरोना वायरस के कारण संभव नहीं हो पाई थी।

error: Content is protected !!