चंडीगढ़, 7 नवम्बर। सरकार की वायदा खिलाफी, बेरूखी एवं भेदभाव पूर्ण रवैये से नाराज नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा आठ नवम्बर को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के मंत्री अनिल विज के अम्बाला स्थित निवास पर करेगा, राज्य स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन।

इस प्रदर्शन को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान सुभाष लाम्बा, महासचिव सतीश सेठी मुख्य वक्ता के तौर पर सम्बोधित करेंगे। नगरपालिका कर्मचारी संघ, हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुषामड, महासचिव मांगे राम तिगरा, उपमहासचिव शिवचरन व सुनिल चिंडालिया, अग्निशमन विभाग के प्रधान राजेन्द्र सिन्द ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार मानी गई मांगों क्रमश: जोखिम भत्ता चार हजार रूपए देने, कोरोना से कर्मचारी की मृत्यु होने पर 50 लाख रूपया विशेष सहायता राशि देने, सफाई दरोगा के नए पद सृजित करने व तृतीय क्षेणी का स्केल देने तथा हैड सीवर के नए पद सृजित करने, ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को अनुबंधित सफाई कर्मचारियों की भांति 15 हजार रुपए वेतन देने व भत्ता देने, फायर विभाग में 1066 कर्मचारियों को स्वीकृत पदों पर समायोजित करने तथा वर्दी देने, समान काम-समान वेतन देना आदि।

error: Content is protected !!