चंडीगढ़, 6 नवंबर – हरियाणा पुलिस द्वारा शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए जिला नूंह में एक कैंटर में तस्करी कर ले जाई जा रही 945 पेटी अवैध देसी शराब जब्त कर इस सिलसिले में एक आरोपी को काबू किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए गए वाहन चालक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि हरियाणा नंबर का एक कैंटर भारी मात्रा में शराब लादकर जिला नूंह से होते हुए अलवर, राजस्थान की ओर जाएगा। सूचना मिलने के बाद, पुलिस टीम ने जिले में दिल्ली-अलवर रोड पर एक नाका स्थापित कर एक आरोपी को कैंटर सहित काबू कर लिया। वाहन की जांच के दौरान, पुलिस ने मस्ताना मार्का देसी शराब की 945 पेटियों (190 पेटी बोतल, 190 पेटी अध्धा और 365 पेटी क्वार्टर) सहित कुल 11522.5 बोतलें बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे की जांच चल रही है। इससे पहले भी हाल ही में पुलिस द्वारा नूंह में 415 पेटी अवैध शराब की एक खेप जब्त की गई है। Post navigation भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर कांग्रेस विधायकों ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन (See videos) निकिता मर्डर केस की चार्जशीट आज एसआईटी ने कोर्ट में की दाखिल