बूथ कैप्चरिंग एक्सपर्ट्स पहुंचे हुए हैं बरोदा उपचुनाव में – मनीष ग्रोवर और रमेश लौहार को भी माहौल बिगाड़ने के लिए भेजा गया है वहाँ , विभिन्न जिलों से पहलवानों को बुलाया गया है दबाव बना लोगों पर उनकी वोट अपने पक्ष में डलवाने के लिए । सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग पर उतारू हो गई है भाजपा सरकार , गरीब लोगों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा है बूथस्तर पर दबंगई का आलम है ऐसी खबरें प्राप्त हो रही है क़ई सारे बूथों पर प्रलोभनों का दौर जारी है , दलित पिछड़ों को धमकाया जा रहा है , यानी के जो वोट लोसुपा के उम्मीदवार राजकुमार सैनी को मिलने हैं उन्हें छीना जा रहा है अर्थात अपने प्रभाव से उन्हें डराने का काम चल रहा है जिसकी शिकायत चुनाव आयोग में देगी लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी – जिसकी जानकारी देते हुए तरविंदर सैनी ( माईकल ) ने कहा कि प्रचार हो चुका ,जितना प्रभाव दिखाना चाहिए था सभी ने दिखा लिया है तो अब आमजन को अपने मत को स्वेच्छा से डालने के लिए उन्हें स्वतंत्र रूप से अधिकार दिया जाना चाहिए जिसप्रकार राजकुमार सैनी जी ने सादगी से अपील की वोट डालने की और प्रत्येक बूथ का जायजा लिया ।राजकुमार सैनी जी ने कहा है कि छुटपुट विवाद चलते हैं मगर जिसप्रकार की दबंगई सरकार दिखा रही है वह कतई बर्दाश्त करने के काबिल नहीं है जिसकी शिकायत करने वह स्वम् चुनाव आयोग के समक्ष प्रस्तुत होंगें । Post navigation बरोदा / उपचुनाव: हरियाणा के गठन से अब तक बरोदा के विधायक रह चुके हैं ये नेता सोनीपत में 20 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से जान जाने की आशंका