कहा: न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेंगी चंडीगढ़। रोहतक में कांग्रेस नेताओं द्वारा यह कहने पर कि कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले कृषि कानून को ही फाड़ेंगे इस पर गृहमन्त्री अनिल विज ने अपने ही अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा कि न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेंगी। विज ने कहा कि कांग्रेस तो सपने ही देखती है और सपने कभी सच नहीं होते। कुमार सैलजा के बयान देने कि भाजपा नेताओं को झूठ बोलने की ट्रेनिंग दी जाती है पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सारी दुनिया जानती है कि झूठ कौन बोलता है और झूठ बोलने की फैक्ट्री किसने लगा रखी है। उन्होंने कहा कि झूठ सुन-सुन कर लोगों के कान भी पक गए है। विज ने कहा कहा कि सभी जानते हैं कि झूठ राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी ही बोलती है। हुड्डा द्वारा दिए ब्यान कि मुख्यमंत्री बनने से पहले कौन जानता था खटटर को इस पर विज ने कहा कि ये प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। सभी विधायकों ने ही उन्हें मुख्यमंत्री चुना है। विज ने कहा कि इसका मतलब वे प्रजातंत्र को चैलेंज कर रहे हैं। कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा दिए ब्यान कि बिहार की बदहाली के लिए भाजपा व नितीश कुमार जिम्मेदार है पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि नितीश व भाजपा के राज में ही बिहार ने तरक्की की है और बिहार का सत्यानाश आज़ादी के बाद से ही जो कांग्रेस सरकार रही है उनके समय में हुआ है। उन्होंने कभी भी बिहार को उभरने नहीं दिया। विज ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसी निति नहीं बनाई कि ये आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बड़ा अभियान छेड़ा है जिससे ये आत्मनिर्भर बने जबकि कांग्रेस की निति कुछ अलग ही रही है। पंजाब विधान सभा में औपचारिक तौर पर कृषि कानून को रद्द करने के मामले पर प्रतिकिर्या देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जो भी किसानों के हक़ में होगा वही करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी बिल पंजाब ने पास किया है उसे पढ़ेंगे।उन्होंने कहा कि अभी ये भी देखना है कि कोई राज्य इस तरह से कर भी सकता है या नहीं। Post navigation अवैध खनन सामग्री में सीज की, जल्द से जल्द होगी नीलामी – मूलचन्द शर्मा एमएसपी गारंटी पर पंजाब सरकार का फैंसला सराहनीय, हरियाणा सरकार भी करे अमल – बलराज कुंडू