पंचकूला। हरियाणा राज्य महिला आयोग के संज्ञान में उपरोक्त मामला आया जिस पर रेलवे पुलिस को अवगत कराते हुए इस मामले पर त्वरित कारवाई करने के लिए कहा गया |
कार्यवाहक अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने अभी दोपहर कालका रेलवे स्टेशन पर एक हफ्ते से पड़ी मुंबई महाराष्ट्र की महिला के पास पहुंची |

प्रीति भारद्वाज ने बताया कि महिला अपने कपड़ों में ही मल-मूत्र से भरी हुई थी और 35 वर्ष की आयु बताई, बहुत ही दयनीय स्थिति में उन्हें पाया गया, महिला बार-बार रो रही थी, मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और अपने को साफ करने से भी मना कर रही थी, चारों तरफ मक्खियां भिन्न-भिन्नआ रही थी, 8-10 फीट दूरी तक असहनीय दुर्गंध/बदबू फैली हुई थी और उबकाई आ रही थी |

राज्य महिला आयोग ने कालका इलाके के एसएचओ SHO, संबंधित पुलिस अधिकारियों को और आरटीओ रेलवे पुलिस को भी मौके पर बुलाया |3 महिला पुलिस कांस्टेबल और खुद राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने मिलकर*, उस महिला को अपने सामने *नलवाया, सफाई की गई और साफ कपड़े पहना कर कालका के गवर्नमेंट पब्लिक हेल्थ क्लीनिक (PHC) पीएचसी में पहुंचनाकर, उसका इमरजेंसी में मेडिकल एग्जामिनेशन भी कराया और पंचकूला की CMO, डॉक्टर जगजीत कौर को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्यवाही करने के लिए कहा |

महिला को सेक्टर 6 सिविल हॉस्पिटल के “सुकून सेंटर” में लाया जाएगा और उसकी काउंसलिंग करा कर उसके कंसेंट (consent) से कानूनी और शारीरिक आंतरिक* अंदरूनी जांच की जाएगी|

महिला द्वारा उतारे गए सभी वस्त्र भी मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए जमा करा दिए गए हैं.

अध्यक्ष ने बताया कि महिला की यौन उत्पीड़न और लगातार संभावित शोषण से इनकार नहीं किया जा सकता |क्योंकि, महिला दूसरे राज्य महाराष्ट्र से संबंध रखती है, इस लिए कुछ समय उसका पुनर्वास कर, उसे उसके राज्य महाराष्ट्र में भेजा जाएगा |

error: Content is protected !!