12 अक्टूबर 2020, फरीदाबाद – बरोदा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो चूकी है. कांग्रेस,बीजेपी के नेता एक दूसरे पर तंज कसते नजर आ रहे हैं. राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हुड्डा खुद कांग्रेस के लिए चुनौती है वो बरोदा से क्या चुनाव लेड़ेंगे. गुर्जर ने कहा कि बीजेपी की जीत चुनाव में होने वाली है.

ग्रामीणों को स्वामित्व कार्ड देने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि ग्रामीणों को लाल डोरा के अंदर उनके मकानों का स्वामित्व मिलेगा. इस योजना से ग्रामीणों के पास लाल डोरा के अंदर बने अपने मकानों के कागजात होंगे. और अब वे सस्ती दरों पर लोन भी ले सकते हैं. तीन कृषि कानूनों को बारे में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का ये फैसला किसानों के हित में है. किसानों का खुले में अपनी फसल बेचने का मौका मिल रहा है. गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस और कुछ दलाल इस बिल का विरोध कर रहे हैं.

बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को निश्चित बताते हुए गुर्जर ने कहा है कि ख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ सभी दावेदारों पर चर्चा कर रहे है. दरअसल बीजेपी और जजपा इस बार साथ में कमल के निशान पर चुनाव लड़ने वाली. बीजेपी के 25 उम्मदीवारों ने दावेदारी ठोकी है तो वहीं जजपा से किसी ने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर नहीं की है ।

error: Content is protected !!