चण्डीगढ,1अक्तूबर:-ऑल हरियाणा रोङवेज वर्कर्स युनियन के पूर्व महासचिव बलवान सिंह दोदवा,चण्डीगढ डिपो के प्रधान चन्द्रभान सोलंकी,सचिव महेन्द्र मोहाली व कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र गौरैया ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए बताया कि हरियाणा रोङवेज के चण्डीगढ डिपो में कोरोना का कहर जारी है। अभी धन सिंह परिचालक संख्या 58, राकेश कुमार परिचालक संख्या 273, लखविन्द्र सिंह चालक संख्या 273 व पूनम देवी लिपिक कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं तथा यह केस लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन ऐसी स्थिति में भी ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को डयूटी पर बुलाया जा रहा है। जबकि मुख्यालय के आदेश 50% कर्मचारियों को डयूटी पर बुलाने के हैं। उन्होंने बताया कि डिपो के किसी भी कर्मचारी को मास्क, सैनिटाईजर व पीपी किट आदि उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। बसों की संख्या कम व सवारीयां ज्यादा होने की वजह से बसें ओवरलौड चल रही हैं तथा चालक-परिचालक हर रोज सैंकड़ों यात्रियों के सम्पर्क में आते है, जिसके कारण कर्मचारियों को कोरोना की चपेट में आकर मरने पर मजबूर होना पङ रहा है। युनियन बार-बार मांग कर रही है कि पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की तर्ज पर रोङवेज कर्मचारियों को भी एक्सग्रेसिया बीमा पॉलिसी के दायरे में लाया जाए ताकि कोरोना महामारी से हुई मौत के बाद कर्मचारी को उसके परिवार के पालन-पोषण के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा मिल सके। लेकिन सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही जो कि रोङवेज कर्मचारियों के साथ भेदभाव की निति है। Post navigation राज्य में कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए आईईसी गतिविधियों में तेजी लाई जाएगी : विजय वर्धन राहुल और प्रियंका गांधी के साथ पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस जा रहे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी यूपी पुलिस ने रोका