पंचकूला, 29 सितम्बर। पंचकूला सेक्टर 4 से हरियाणा राज्य महिला आयोग में मंगलवार को कोरोना संक्रमित कर्मचारी की पुष्टि हुई। हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्षा प्रीति भारद्वाज ने पुष्टि करते हुए बताया कि हरियाणा महिला आयोग में कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मुख्यालय को 2 दिन के लिए बंद कर दिया है। प्रीति भारद्वाज ने बताया कि 30 सितंबर 2020 व 1 अक्टूबर 2020 को हरियाणा राज्य महिला आयोग का मुख्यालय बंद रहेगा। कोरोना संक्रमित मरीज के अलावा दो-तीन अन्य कर्मचारियों में भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे है। ऐतिहासिक तौर पर सभी कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की है। मुख्यालय को सैनिटाइज करने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है। हरियाणा राज्य महिला आयोग की कार्यवाहक अध्यक्षा प्रीति भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के दिशा निर्देश दिए है। वर्क फ्रॉम होम के दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपना मोबाइल फोन सक्रिय रखने व अधिकृत अधिकारी की परमिशन के बिना हेड क्वार्टर नहीं छोड़ने के आदेश जारी किए गए है। Post navigation कृषि अध्यादेश किसानों के लिए होंगे गेम चेंजर साबित: रतन लाल कटारिया 70 रक्तदानी ने स्वेच्छा से किया रक्तदान कर: सौरव