राज्य में कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अधीन चल रहे सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला सत्र 2020-21 हेतु आनॅलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें 22 सितम्बर तक आनॅलाइन आवेदन विभागीय पोर्टल पर किये जा सकते है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बरवाला में 39 युनिट में 600 सीटों पर दाखिला किया जायेगा। प्रधानाचार्य सुनील सचदेवा ने बताया कि सत्र 2020-21 में कुल 19 व्यवसायों के लिये दाखिला प्रक्रिया शुरू की गई है जिसमें कारपेन्टर व्यवसाय डयूल सिस्टम ट्रैनिंग के तहत चलाया जा रहा है। डयूल सिस्टम ट्रैनिंग के तहत छात्र प्रशिक्षण के कुछ माह संस्थान में थ्योरी विषय में ज्ञान हेतु तथा बाकी माह डद्योग में प्रैक्टिकल ज्ञान हेतु लगाएगें। उन्होने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बरवाला में निम्न व्यवसाय चलाये जा रहे है:-

1. काॅसमटोलाजी 2. कारपेन्टर 3. कम्पयूटर आपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिसटैन्ट 4. प्रारूपकार सिविल         5. प्रारूपकार मैकेनिकल 6. इलैक्ट्रिशियन 7. मैकेनिक इलैक्ट्रोनिक्स 8. फिटर 9. मैकेनिक आर. एण्ड ए.सी    10. पलम्बर 11. पेन्टर सामान्य 12. वैल्डर 13. टरनर 14. मैकेनिक डीजल 15. वायरमैन 16. सिविंग टैक्नालाजी 17. एस.एस. ए. हिन्दी 18. मशीनिष्ट 19. मैकेनिक मोटर व्हीकल।

संस्थान में स्वीकृत सीटों में 30 प्रतिशत सीटें महिलाओं के आरक्षित है तथा व्यवसाय सिविंग टैक्नालाॅजी तथा कोसमटाॅलाजी व्यवसाय केवल महिलाओं के आरक्षित है। दाखिले के लिये विभिन्न व्यवसायों की योग्यता     8वीं, 10वीं पास निर्धारित की गई है।

कोरोना महामारी के चलते दाखिला फीस आनॅलाइन बैंकिग, डेबिट कार्ड अथवा क्रेडिट कार्ड से ही जमा की जाएगी।

error: Content is protected !!