हरियाणा राज्य रैड क्रास देश की अन्य राज्य शाखाओं में सबसे अग्रणी संस्था: डीआर शर्मा

चंडीगढ़। भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ के महासचिव डीआर शर्मा द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों के सेवार्थ,युवाओं को मानवहित के कार्यों से जोडना, कोरोना महामारी के चलते जागरूकता अभियान जैसे अनेक सामाजिक कार्य हरियाणा की 22 जिला शाखाओं के माध्यम से चलाए जा रहें है। जिसके चलते न केवल हरियाणा राज्य की सामाजिक, राजनैतिक व शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा बल्कि राष्टÑीय स्तर पर सहराना मिल रही है। हरियाणा राज्य रैड क्रास देश की अन्य राज्य शाखाओं में सबसे अग्रणी संस्था बनकर उभरी है जिसके पीछे हरियाणा रैड क्रास के निस्वार्थ एंव कर्मठ स्वयंसेवको का भी अमूल्य योगदान समाहित है। इसी कडी में आगे बढ़ते हुए डा0 हर्ष वर्धन, माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, भारत सरकार एंव अध्यक्ष भारतीय रैड क्रास समिति, राष्टÑीय मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा डीआर शर्मा, महासचिव की कर्मठता एंव कुशल नेतृत्व को देखते हुए उन्हें तीन महत्वपूर्ण राष्टÑीय कमेटियों जोकि अवार्ड कमेटी, जूनियर/यूथ एंव वोलिंटियर डेवलपमेंट कमेटी तथा मेंम्बरशिप एंव फंड रेजिंग कमेटी का सदस्य मनोनित किया है।

डीआर शर्मा द्वारा यह जानकारी दी गई की वे राष्टÑीय प्रबंध समिति के पहले से ही निर्वाचित सदस्य तो थे ही साथ ही उन्हें केन्द्रीय स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण मंत्री द्वारा इन तीन महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य की जिम्मेदारी प्रदान कर हरियाणा रैड क्रास के कद को और ऊंचाई प्रदान की है जिसका वह पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगें। महासचिव को यह भी कहना है कि इन समितियों की सदस्यता से हरियाणा राज्य रैड क्रास के मानव कल्याणकारी कार्यों के लिए नए विचार भी प्राप्त होंगें और जन कल्याण के कार्यों में अपनी भागीदारी बढ़ाने के भी अवसर प्राप्त होंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!