परीक्षाओं के लिए तैयार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय 10 सितंबर से होंगी परीक्षाएं

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने कोविड-19 के दौर में पूरे प्रदेश में पहल करते हुए सभी स्नातक/स्नातकोत्तर/इंजीनियरिंग/बी.एड. की सेमेस्टर/वार्षिक की नियमित, दूरवर्ती पाठ्यक्रमों तथा प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।.

सभी परीक्षाएं 10 सितम्बर से शुरू होंगी जिनमें अंडर ग्रेजुएट छठा सेमेस्टर(फुल/रिअपीयर), अंडर ग्रेजुएट द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर (रिअपीयर), पोस्ट ग्रेजुएट द्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर), पोस्ट ग्रेजुएट चतुर्थ सेमेंस्टर (फुल/रिअपीयर), यूजी एनुअल प्रथम वर्ष व तीसरा वर्ष(फ्रेश/कम्पार्टमेंट), यूजी वार्षिक द्वितीय (कम्पार्टमेंट), पीजी वार्षिक प्रथम वर्ष/द्वितीय वर्ष, बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष (फ्रेश/रिअपीयर), बीटैक आठवा सेमेस्टर (फ्रेश/रिअपीयर), बीटैक द्वितीय, चतुर्थ, छठा व सातवां (रिअपीयर), एमटैक द्वितीय सेमेस्टर (रिअपीयर) तथा सभी सर्टिफिकेट कोर्सिज/डिप्लोमा/पीजी डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्सिज आदि (सेमेस्टर व वार्षिक) आदि शामिल हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!