सिरसा,01 सितंबर………….पुलिस अधीक्षक उप पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरूण सिंह के द्वारा गठित एसआईटी की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूराग जुटाते हुए जाली करंसी छापने की मशीन पंजाब के भोगपूर क्षेत्र से बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पैक्टर साधू राम ने बताया कि एसआईटी की टीम ने रिमाण्ड पर लिए गए आरोपी गगनदीप,अनुराग व अरविंद की निशान देही पर जाली करंसी छापने की मशीन (प्रिंटर) तथा काफी मात्रा में नकली नोट छापने में प्रयुक्त होने वाली शीट भी बरामद की है । उन्होने बताया कि अब तक पकड़े गए आरोपियों से तीन लाख 15 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए जा चुके है । गौरतलब है की बीती 25 अगस्त को सीआईए की एक पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल पर सवार हरपाल कौर पत्नी जगदीश निवासी नहर कालोनी सिरसा व गगनदीप पुत्र करतार सिंह निवाली धमुली पंजाब को गिरफ्तार कर तीन लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए थे । पुलिस अधीक्षक एंव पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह ने नकली नोट छापने के इस नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए डीएसपी मुख्यालय आर्यन चौधरी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया था, जिसमें सीआईए सिरसा एंव थाना सदर सिरसा के पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया था । एसआईटी टीम ने हरपाल व गगनदीप के इलावा इस नेटवर्क से जुडे तीन अन्य आरोपियों शमशाबाद पट्टी निवासी राजेश,नेजाडेला निवासी अरविंद तथा रानिंया निवासी अनुराग को गिरफ्तार कर लिया है । सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि आरोपी गगनदीप, अनुराग व अरविंद दो सितंबर तक पुलिस रिमाण्ड पर है जिनसे गहनता से पुछताछ की जा रही है । पुछताछ के दौरान नकली नोटो के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में खुल्लासा होने तथा और जाली करंसी बरारमद होने की संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता । Post navigation व्यवस्था परिवर्तन के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा प्रदेश – डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला.. गैंगस्टर संपत नेहरा 4 दिन की रिमांड पर, पूछताछ करेगी सिरसा पुलिस