बंटी शर्मा सुनारिया

आज हरियाणा सरकार के पास एक मौका था मदद करने का जब ..रेखा जी मामले के केस में सुनवाई हुई, रेखा जी के एडवोकेट ने कोरोना का हवाला देते हुए कहा कि 23 अगस्त को होने वाले PTI परीक्षा को कोरोना महामारी गुज़र जाने तक postpone करने की कृपा करें…

मगर AG_साहबबलदेवमहाजन जी ने कोर्ट को कहा कि PTI जैसी ही एक petition में JEE और NEET के exam postpone करने की plea लगी थी जिसे माननीय सुप्रीम कोर्ट ने reject कर दिया था, इसलिये वे exam होंगे (इसलिये PTI EXAM को भी postpone न करे कोर्ट

उन्होंने JEE और NEET EXAM postpone न होने वाले order की कॉपी कोर्ट में दाखिल करने के लिए समय माँगा है l जो 21 august को जमा करवा दी जाएगी और आपका exam होगा 23 को

हरियाणा सरकार 23 को exam लेने पर आमादा है व पूरी कोशिश कर रही है कि कोर्ट में भी किसी भी तरह PTI परीक्षा postpone न हो

error: Content is protected !!