घटिया सामग्री से बनाए गए थे स्कूल के कमरे। देर रात के समय घटना होने से नहीं हुआ किसी प्रकार का नुकसान। पुन्हाना, कृष्ण आर्य उपमंडल के गांव सुनहेड़ा के सरकारी स्कूल के दो कमरों की छत व दीवार सोमवार रात को गिर गई। घटना रात के समय होने से स्कूल में किसी प्रकार की जान की हानि नहीं हो पाई है। वहीं स्कूल के जर्जर कमरों के चलते स्कूल के अध्यापकगण भी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि जर्जर कमरों की मरम्मत कराने के साथ ही स्कूल में नए कमरे बनवाए जाएं, ताकि यहां बिना किसी डर के बच्चों को पढाया जा सके। मिडिल स्कूल के मुख्याध्यापक धर्म सिंह ने बताया कि करीब 10 वर्ष पहले कमरों के निर्माण हुआ था। जो कि बनने के कुछ समय बाद ही जर्जर होने शुरू हो गए थे। जिसके चलते बीती रात एक कमरे की दीवार व छत गिर गए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते बच्चों का स्कूल आना बंद हैं, अगर स्कूल में बच्चें होते तो वह इस हादसे का शिकार हो सकते थे, वहीं जर्जर कमरों के चलते अध्यापकगण में स्कूल में डरे हुए हैं। गांव के सरपंच सुबे खां सहित लोगों का कहना है कि स्कूल निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार की सीएम विजिलेंस से जांच कराई जाए, ताकि इसमें की गई धांधली उजागर होने के साथ ही दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उनका कहना है कि कमरों के निर्माण में सरकारी राशि का जमकर दुर्पयोग किया गया है। इस संबध में पुन्हाना खंड़ शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जेई को मौके पर भेजकर कमरों के निर्माण राशि की रिर्पोट मांगी गई है, जल्द ही मामले की जांच कर दोषी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही रिकवरी भी की जाएगी। Post navigation बिछोर पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के 1450 बोतले की बरामद मामला दर्ज। निगरानी कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र शर्मा ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल को दी बधाई