पंचकूला। बुद्धिजीवी विचार मंच ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 15 और हरियाणा लोक सेवा आयोग में त्रिवेणी के पौधे लगाए। उलेखनीय है कि बुद्धिजीवी विचार मंच हरियाणा द्वारा करनाल, तरावड़ी, समालखा, रोहतक, झज्जर, फतेहाबाद और पंचकूला में त्रिवेणी रोपण का कार्यक्रम चलाया गया। त्रिवेणी रोपण करने के बाद बुद्धिजीवी विचार मंच की अध्यक्ष मीना गहलावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश के इस महान नेता को वृक्षारोपण करके याद किया गया है, अटल बिहारी वाजपेयी जैसी महान शख्सियत को नमन करते हैं। बुद्धिजीवी विचार मंच की टीम ने पहले अपने-अपने स्थानों पर त्रिवेणी रोपण किया, फिर बाद में वीडियो कॉलिंग करके आपस में विचार सांझा किए। मंच की अध्यक्ष मीना गहलावत ने सभी का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने मंच के सदस्यों का आह्वान करते हुए और अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। वही, मीना गहलावत ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 15 स्कूल में त्रिवेणी का पौधा लगाया। उधर, हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र गहलावत ने एचपीएससी के बाहर त्रिवेणी का पौधा लगाया। इस अवसर पर उनके साथ प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंचकूला, गुणवती ,प्राध्यापिका हिंदी, सविता तेजस्वी, प्राध्यापिका पंजाबी, सुदेश, सुनीता, प्रदीप मलिक उपनिदेशक हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग, डॉक्टर मीनल गहलावत, जनता टीवी के हरियाणा ब्यूरो चीफ पवन सिंवर तथा रविंद्र कुमार सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंचकूला का पूरा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा बुद्धिजीवी विचार मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे। Post navigation पंचकूला: ओम प्रकाश धनखड़ और ज्ञान चन्द ने माता मनसा देवी प्रांगण में लगाया त्रिवेणी का पौधा आम आदमी पार्टी की जिला पंचकूला ईकाई ने मनाया मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का जन्मदिन